- Advertisement -
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पौधरोपण को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिए गए लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण कराएं। जुलाई के पहले सप्ताह में जनपद में 41 लाख 69 हजार पांच सौ पौधरोपण का लक्ष्य है जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएफओ एपी पाठक ने बताया कि 05 जुलाई को वन विभाग द्वारा पौधरोपण कराया जाएगा जिसके लिए 16 लाख 74 हजार चार सौ पौधे लगाये जायेंगे। वहीं अन्य विभागों को भी पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है जिसमें 24 लाख 95 हजार एक सौ पौधरोपण कराए जाएंगे। शीशम, अर्जुन, जामुन, बरगद, पीपल, कदम, अमरूद, गूलर, पाकड़, यूकेलिप्टस आदि पौधों को लगाए जाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -