राज्यस्तरीय नाट्य स्पर्धा में माधुरी जायसवाल का चयन | #TejasToday

राज्यस्तरीय नाट्य स्पर्धा में माधुरी जायसवाल का चयन | #TejasToday

तीन मंडलों में एकलौती शिक्षक हैं माधुरी, बढ़ाया जौनपुर का मान

जौनपुर। यूपी में सरकारी स्कूली में पढ़ाई को लेकर आये दिन चर्चा होती रहती है। खासकर प्राथमिक विद्यालयों की जिसके बारे में यह कहा जाता है कि यहां पढ़ाई होती ही नहीं और शिक्षक महज खानापूर्ति करने आते है। इन सबके इतर जौनपुर में कई ऐसे प्राथमिक विद्यालय हैं जिसे संजाने, संवारने के साथ—साथ यहां के विद्वान शिक्षक निजी विद्यालयों को टक्कर दे रहे हैं। शिक्षकों ने अपनी प्रतिभा के बल पर यह दिखा ​दिया कि अगर सही दिशा में कार्य किया जाय तो निश्चित रूप से बदलाव आयेगा।

कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बेसिक शिक्षा विभाग में सिकरारा ब्लॉक की शिक्षक माधुरी जायसवाल ने। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से लर्निंग आउटकम के लिए नाट्य प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद की शिक्षिका माधुरी जायसवाल का चयन हुआ है। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से सिर्फ 33 शिक्षक चुने गए हैं। इतना ही नहीं माधुरी ने अपनी प्रतिभा के दम पर सिर्फ जौनपुर ही नहीं बल्कि वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में भी एकलौती शिक्षक हैं जिनका चयन हुआ है। उनके चयन से पूरे जनपद में खुशी का माहौल है।

सर्वाधिक पढ़ा जानें वाला जौनपुर का नं. 1 न्यूज पोर्टल केराकत के मनबढ़ दरोगा से निषाद बस्ती के लोग परेशान | #TejasToday केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती शाम कोतवाली के मनबढ़ दरोगा सुदर्शन यादव द्वारा निषाद बस्ती में जाकर गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गयी। उक्त गांव निवासी प्रभाकर निषाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे सगे भाई गांव के कई लोगों से पैसा जमा कराकर देने से इंकार कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कंपनी भाग गई है, इसलिये अब पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाबत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रभाकर ने अपने भाई का खेत जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध कर दिया। इस पर भाई द्वारा कोतवाली में मेरी शिकायत की गयी जिस पर उक्त मनबढ़ दरोगा मेरी अनुपस्थिति में परिवार के सदस्यों को गाली देते हुये मुझे सहित परिवार के सभी लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये। उक्त दरोगा की इस हरकत से जहां पीड़ित और परेशान हो गया, वहीं गांव के अन्य लोग दरोगा से परेशान होकर जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराये।

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent