लूट का हुआ खुलासा, एएसपी के निर्देशन में गठित हुईं थीं टीम

लूट का हुआ खुलासा, एएसपी के निर्देशन में गठित हुईं थीं टीम

जयशंकर दूबे एडवोकेट
सुलतानपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के गभड़िया चौक के अंतर्गत दो दिन पूर्व आभूषण व्यवसायी से हुई लूट का पुलिस जांच करने का बहाना बताकर मुकदमा दर्ज करने से आनाकानी कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे को गिरफ्तार कर उसे छोड़ दिया। नगर कोतवाली पुलिस चौकी क्षेत्र गभड़िया के प्रहलाद सोनी पुत्र स्व नन्द किशोर 65 वर्ष, जेल मोड सांई मंदिर गोराबारिक का निवासी है। घटनाक्रम के अनुसार 3 मई को प्रतिदिन की भांति 65 वर्षीय प्रहलाद सोनी पंच रस्ता पर नाश्ता करने के लिए सुबह 9 बजे अपने घर से निकला था। नाश्ता करके वह अपने घर की तरफ पैदल जा रहा था, रास्ते में गंगा गार्डेन के पास पहुंचा ही था कि दो अज्ञात पल्सर सवार बाइक से यह कहकर रोक लिया कि सब्जी मंडी में बहुत बड़ी लूट हो गई है तुम इतना सोना पहन कर मत चलो सड़क पर। दोनों व्यक्तियों में से एक के गले में रिवाल्वर की डोरी लगी थी जिसके भय से 65 वर्षीय बुजुर्ग रुक गया और उसने गले में पहने 45 ग्राम सोने की चेन, एक पुखराज की व एक डायमंड की अंगूठी जिसका वजन 11 ग्राम को जबरन यह कहते हुए निकलवा लिया कि इसे सुरक्षित आपके पास रख दे। बुजुर्ग जब तक कुछ समझ पाता उसे अकेला पाकर दोनों लोगों ने सोने की चेन व अंगूठी लूटकर फरार हो गये। मौके पर पहुंचे पीड़ित ने इस घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दिया। जांच का बहाना बात कर नगर कोतवाली पुलिस किसी भी कार्यवाही तक नहीं पहुंच सकी है। पीड़ित का कहना है कि कपिला पशु आहार के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में जांच के नाम पर लूट करने की पुष्टि हुई है जिसके आधार पर पुलिस ने युवक को पकड़ा, बताया यहां तक जा रहा है कि युवक से माल बरामद कर पुलिस ने उसे बेखौफ छोड़ दिया है। पुलिस के इस दोहरे चरित्र से बुजुर्ग काफी हैरान परेशान है।

 कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए नगर कोतवाली पुलिस को कहा गया है। टीम बनाकर माल बरामद कर जल्द ही लुटेरा सलाखों के पीछे होगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent