लेखपाल की मनमानी से सरकारी राजस्व की लूट

लेखपाल की मनमानी से सरकारी राजस्व की लूट

पवन मिश्रा
कौशाम्बी। सिराथू तहसील के अन्तर्गत ककोढा ग्राम पंचायत में हाइवे रोड पर आबादी के जमीन गाटा संख्या 1668 में बेनी प्रसाद पुत्र रविनाथ दास व अर्जुन प्रसाद ने 1967 में मिलकर जमीन क्रय की थी जिसमें चैहद्दी भी दर्ज थी जमीन पूर्वजों की है अर्जुन प्रसाद ने अपनी हिस्से की जमीन ग्राम के पंचायत मित्र अमित शुक्ला के हाथ सन 2015 में बटवारा मूकदमे दौरान आधी जमीन पूर्व दिशा की तरफ विक्रय कर दिया लेकिन अमित शुक्ला ने मौके पर जमीन बटवारा मुकदमे के दौरान बगैर नापे जबरन ज्यादा कब्जा प्रयास पश्चिम दिशा रविनाथ दास का शेष छोड़ कर बनाने व शिकायत कर्ता व भाईयों के रोकने पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया था जिसका एफआईआर थाना कोखराज में दर्ज है।

मुआवजा नाप के समय प्रार्थी को दबंग के गुर्गे सांकेतिक हमला की चर्चा डराने का प्रयास किया व दुबारा नाप कराने व धमकी दिया कि मुझे रुपये ले लेने दो अगर मेरा मुआवजा कम हुआ तो बर्बाद कर दूंगा व घूस देकर बनवा लूगां तुम्हारे हिस्से का मुआवजा जिसपर सभी कारणों से हाइवे नाप के राजस्व अधिकारी तहसील दार व कर्मचारीगण को अवगत कराया व थाना कोखराज को भी अवगत कराया की नाप के समय लेखपाल व कानून गो ने मजाक समझकर बगैर नाप किये जमीन का फिर से बगैर नाप रुपये के बल पर मौके पर राजस्व कर्मचारी मिलाकर भूस्वामी को बगैर संतुष्ट किये एन एच एआई आफिस मुआवजा कागजात फिर भेज दिये तहसील दार से जानकारी पर उन्होंने पल्ला झाड़ कर एन एच एआई से मिलने को कहाँ जब पत्रकार अपनी नाप नही करा पा रहा है तो भष्ट्राचार में कंठ तक डूबे लेखपाल कैसे आमजनमानस का सही तरीके से नाप करायेंगे ग्रामीणों में लेखपाल के चहेतों पर काफी आक्रोश है।

क्या योगी आदित्यनाथ के राज में दबंग इसी तरह लोगों के साथ अत्याचार का आतंक कायम रखेंगे व जिले के आला अधिकारी इस लेखपाल की जांच कर व पत्रकार को नाप के समय सुरक्षा प्रदान कर आधी जमीन का सही तरीके से नाप कर मुआवजा दिलवाने का न्यायोचित कार्य करेंगे भूस्वामी का कहना है कि जब तक सही फैसला निर्णय ना हो तब तक मेरे हिस्से दार बन चुके अमित शुक्ला का भी मुआवजा पर रोक लगाई जाये व फैसले तक मुआवजा देने वाले सहयोगी कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही की जाय योगी राज में कर्मचारी अधिकारी दबंगों के मंसूबो को बल देगें या उनके अनैतिक कार्यो पर पानी फेर योगी जी के कार्यो को सम्मान सहित आगे बढाने का कार्य करेंगे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent