अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर 15 उद्यमियों को वितरित किये गये ऋण

अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर 15 उद्यमियों को वितरित किये गये ऋण

3 उद्यमियों को प्रदान की गयी स्वीकृति पत्र
23 लाभार्थियों को बांटी गयी टूल किट
अब्दुल शाहिद
बहराइच। अन्तर्राष्ट्रीय एम.एस.एम.ई. (सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्योग) दिवस पर जिला उद्योग केन्द्र बहराइच के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक सदर अनुपमा जायसवाल व जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार कार्यक्रम अन्तर्गत 15 उद्यमियों को रू. 19 करोड़ 22 लाख धनराशि के प्रतीक चेक तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 23 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक सदर व डीएम ने प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत पोल्ट्री फार्म हेतु राजेन्द्र को रू. 10 लाख व सुभांकर राय को रू. 2 लाख, डेयरी उद्योग व रेडीमेड गारमेन्ट हेतु क्रमशः सविता सिंह व सत्येन्द्र सिंह रू. 10-10 लाख, साईबर कैफे हेतु मोहन सिंह लोधी को रू. 6 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार कार्यक्रम अन्तर्गत लकड़ी फर्नीचर उद्योग हेतु मो. सईद को रू. 10 लाख, इलेक्ट्रानिक गुड्स रिपेयरिंग हेतु शैलेन्द्र कुमार को रू. 4 लाख व शटरिंग उद्योग के लिए अकित सिंह को रू. 7 लाख, एक जनपद एक उत्पाद (मार्जिन मनी) योजना के फूड प्रोसेसिंग योजना के तहत मंसूर अहमद को रू. 5 लाख, शुभम टेकड़ीवाल व दाल मिलिंग के लिए निवेश मलानी को रू. 2-2 करोड़, राईस मिलिंग के लिए नवीन भानीराम को रू. 8.98 करोड़, फ्लोर मिलिंग के लिए ममता गरोड़िया को रू. 2.5 करोड़, दाल मिलिंग हेतु नरेन्द्र कुमार मलानी को 1.15 करोड़, ट्रेड़िंग आफ फूड प्रोसेसिंग गुड्स हेतु दीपा अग्रवाल को रू. 2 करोड़ की धनराशि के प्रतीक चेक का वितरण किया गया।

इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद (टूलकिट) योजना के तहत शिवानी श्रीवास्तव, राकेश कुमार, सुनीता देवी, सोना देवी, नन्दनी कन्नौजिया, पूर्णिमा सिंह, आरती चौहान, रंजना देवी, पुष्पा देवी व सकीना को टूल किट, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत सिलाई ट्रेड हेतु एस. करन, कौशकी, अंजली त्रिवेदी, मंशा देवी, अनन्ता देवी, कु. शीलू सोनकर, संध्या वर्मा व कमला देवी तथा राजमिस्त्री टेªड हेतु अखिलेश प्रजापति, भीमसेन, बृजनाथ व चन्द्रपाल को टूलकिट का वितरण किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के तहत टेस्टिंग लैब के लिए प्रीति शर्मा, पेन्ट उद्योग के लिए शिवम तिवारी व आर.ओ. वाटर प्लान्ट के लिए शिव सागर को रू. 10-10 धनराशि के स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 09 वर्षों में देश को सम्पूर्ण विश्व में नई पहचान मिली है। देश व प्रदेश में उद्योगों का विकास हुआ है। सरकार द्वारा समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्तियों के लिए संचालित की गई योजनाओं के परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बेहतर हुई कानून व्यवस्था के चलते उद्योंगों की स्थापना में नए आयाम स्थापित हो रहे है।

कार्यक्रम के अन्त में उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी एस.पी. जायसवाल, उद्यमी अशोक मातनहेलिया, गौरी २ांकर भानिरामका, विनोद टेकड़ीवाल, विजय केडिया, बृजमोहन मातनहेलिया, नरेन्द्र कुमार मालानी, अमित मित्तल, पंकज अग्रवाल व राघव केडिया सहित अन्य उद्यमी व लाभार्थी मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent