लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज ने गरीबों में किया अन्न वितरण
जौनपुर। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयकृष्ण साहू के नेतृत्व में लायंस क्लब क्षितिज की पूरी टीम ने बनरहिया बाग राजेपुर में स्थित एक विद्या मन्दिर पर लगभग 100 गरीबों को अन्न पैकेट वितरण किया। पैकेट में 1.5 किलो अरहर दाल, 1.5 किलो चावल, 2.5 किलो आटा, आलू, प्याज, नमक, हल्दी, तेल, मसाला सभी भोजन बनाने वाली सामग्री शामिल थी। संस्थापक/अध्यक्ष शशांक सिंह ने कहा कि हमारी संस्था गरीबों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। लॉक डाउन में भी हमने जहां सरकारी मदद नहीं पहुंची थी वहां भी गरीबों में अन्न व भोजन वितरण किया था।
निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष भी हम लोगों ने हंगर में काफी कार्य किया था और इस वर्ष भी अन्न और भोजन इसी प्रकार वितरण करते रहेंगे। इस सेवा कार्य में कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, विष्णु सहाय, डा. चंदन नाथ गुप्ता, अतुल चतुर्वेदी, दीपक साहू, कौशल त्रिपाठी, विशाल बरनवाल आदि ने अपना सहयोग दिया। डा. इंद्रजीत सिंह ने लायंस क्लब से आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद देते हुये आगे किसी भी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। अन्न वितरण के बाद सचिव प्रदीप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये इस कार्यक्रम को आगे भी जारी रखने का वादा किया।