समाधान दिवस में भूमि सम्बन्धित शिकायतों का प्राथमिकता से करें निस्तारण: डीएम

समाधान दिवस में भूमि सम्बन्धित शिकायतों का प्राथमिकता से करें निस्तारण: डीएम

तेजस टूडे ब्यूरो
मुकेश तिवारी
झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने थाना समाधान दिवस के मौके पर थाना प्रेमनगर में जन शिकायतों को सुनते हुए सरकारी एवं निजी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ही थाने पर आने वाले शिकायत कर्ताओं के साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए आत्मीयता भरा व्यवहार किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संवेदनशील और पारदर्शी प्रशासन देने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। लोक शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने प्राप्त होने वाली शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का मेरिट के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में भूमि संबंधित शिकायतों का निस्तारण थाना समाधान दिवस पर प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि जनसुनवाई तथा सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों को गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए प्रभावी तंत्र विकसित किया जाए, उन्होंने अनावश्यक रूप से प्रकरणों को लंबित न रखने की हिदायत दी। उन्होंने निर्देश दिए कि लम्बित संदर्भों की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए और जनपद, तहसील एवं विकासखण्ड स्तर पर लम्बित संदर्भों की भी समीक्षा करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए। थाना प्रेम नगर में श्रीमती हेमलता राय एवं श्रीमती उर्मिला द्विवेदी ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मौजा गड़िया गाँव प्रेमनगर झांसी में आराजी नंबर 912,913,971,व 976 ज़मीन है जिसकी हदबंदी क्रमशः दिनांक 28 सितंबर 2019 व 07 जनवरी 2019 को हो चुकी है। उक्त प्रकरण में कोई आपत्ति किसी भी न्यालय में विचाराधीन नहीं है। इसके बावजूद हमारे उक्त भूमि की पैमाइश नहीं हो पा रही है जिससे पड़ोसी दयाल सिंह यादव व उनके पुत्रगण शरद यादव द्वारा अवैधानिक रूप से जमीन में अतिक्रमण कर अवैध रूप से कब्जे कर रहे हैं तथा बिक्री और निर्माण कार्य कर रहे है। जिससे भविष्य में रकवा प्रभावित होगा। अनुरोध है कि उक्त भूमि के पैमाइश को आदेश प्रदान करने की कृपा करें,साथ ही पैमाइश आदि तक किसी भी निर्माण कार्य पर रोक लगाने के आदेश जारी करने की कृपा करें। शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर मौके पर जाकर जांच करते हुए नियमानुसार पैमाइश करने एवं समस्या का समाधान कराए जाने के निर्देश दिए।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleफोटोग्राफी आज भी उपयोगी: डॉ. सन्दीप
Next articleपंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ आज से शुरू