कुढ़ा गोलीकाण्ड: एपीओ व वीडीओ की संरक्षण में प्रधान बिना सेंशन के छतोह ब्लाक में खुदवा रहा था तालाब

कुढ़ा गोलीकाण्ड: एपीओ व वीडीओ की संरक्षण में प्रधान बिना सेंशन के छतोह ब्लाक में खुदवा रहा था तालाब

जेसीबी से तालाब खुदाई का वीडियो बनाते ही मारी थी गोली, एक की ही हो सकी गिरफ्तारी

भ्रष्टाचार को अपराध की तरफ मोड़कर लाखों रूपयों के घपले पर डाला गया पर्दा

छतोह ब्लाक की अन्य ग्रामसभाओं में भी अधिकारियों की सांठ-गांठ से हुआ है लाखों का खेल

अनुभव शुक्ला
रायबरेली। योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार व अपराध के नाम पर जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा करती हो किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी अपराध हुआ रसों की दम पर भ्रष्टाचार को खुल्लम-खुल्ला अंजाम देकर कोई और नहीं, बल्कि उनके ही मातहत सरकारी धन को डकारे जा रहे हैं। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के में बसे मजदूरों की बेरोजगारी दूर करने के लिए मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के तालाबों को खुदवाए जाने का फरमान सुना रखा है किंतु अभी 4 दिन पहले छतोह ब्लॉक क्षेत्र के कुढा गांव में मनरेगा के मजदूरों से खुदवाये जाने वाले तालाब को एक दबंग किस्म का प्रधान जेसीबी से पुलिस महकमा से जूगलबंदी कर धड़ल्ले से खुदवा रहा था।
उसी ग्रामसभा के ही ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर मौजूद एक जागरूक युवक ने प्रधान प्रतिनिधि के कारनामों का वीडियो मोबाइल फोन पर जैसे ही बनाना चाहा, वैसे ही दबंग प्रधान प्रतिनिधि अपने गुर्गों के साथ युवक को दौड़ाकर पैर में गोली मार दी जिससे युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन—फानन में युवक को नसीराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक वहां से भी युवक का इलाज नहीं हो सका। गंभीरावस्था में युवक को लखनऊ इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस के हाथ पैर फूल गए और दबंग मौके से भाग निकले। काफी फजियत होने के बाद युवक पर गोली चलाने वाले दबंग प्रधान प्रतिनिधि पंकज की गिरफ्तारी हुई। 3 अन्य साथियों पर भी जानलेवा हमले सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया किंतु सबसे हद की बात यह है कि नसीराबाद की लापरवाह पुलिस अब तक 4 में से सिर्फ एक ही अभियुक्त की गिरफ्तारी कर सकी है। बाकी 3 आरोपी मौके से फरार हैं। सबसे मजेदार बात यह है कि जिस तमंचे से युवक के ऊपर जानलेवा हमला किया गया, उस तमंचे को भी अब तक नसीराबाद के लापरवाह पुलिस बरामद तक नहीं कर सकी।

बिना सेशन के पहले जेसीबी से खुदवाया जाता है, चहेतों के खाते में मजदूरी भेजकर होता है बन्दरबांट
विश्वस्त सूत्रों की माने तो छतोह ब्लॉक में तैनात एपीओ व ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधानों की संलिप्तता से यह गोरखधंधा काफी अर्से से फल-फूल रहा है। एपीओ, वीडीओ, ग्राम रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान आपस में साठ—गांठ कर तालाब को पहले जेसीबी से खुदवा लेते हैं। इसके कुछ ही दिनों में उस तालाब में पानी भर दिया जाता है। दो-तीन महीने बीतने के बाद उसे तालाब का सेंशन पास करवाकर उसे मनरेगा से खुदाई करवाने के नाम पर लाखों रुपए पास करवा ले जाते हैं। इसके बाद ग्राम प्रधान अपने चाहते मजदूरों को बुलवाकर उसके खाते में गुपचुप तरीके से लगभग 10 हजार तक की राशि मजदूरी के नाम पर भेज देते हैं और उसे मजदूर को कुछ रुपए देकर बाकी का रुपए ले लिया जाता है। इसके बाद सरकारी धन के लाखों रुपए का बजट का बंदरबांट ग्राम प्रधान व छतोह ब्लॉक के अधिकारी आपस में कर लेते हैं। आखिर छतोह ब्लॉक में फैले इस भ्रष्टाचार के मकड़जाल पर जिले के अधिकारी जांच कब बैठायेंगे, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

एक की हुई है गिरफ्तारी, अन्य को पकड़ने का प्रयास जारी: थानाध्यक्ष
इस बाबत नसीराबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि कुढा गांव में युवक पर गोली चलाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन को सीज कर दिया गया है। अन्य शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जिस तमंचे से युवक पर फायर किया गया था, वह तमंचा भी अवैध है, उसको भी जल्द ही बरामद किया जाएगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent