रिंग रोड के मुआवजे के लिए किसानों की लड़ाई लड़ेगी किसान न्याय मोर्चा

मुस्ताक आलम

राजातालाब, वाराणसी। वाराणसी रिंग रोड फेस टू के निर्माण में किसानों को मिलने वाले उचित मुआवजा के लिए किसानों की लड़ाई लड़ेगी किसान न्याय मोर्चा संघर्ष समिति।

राजातालाब तहसील के अंतर्गत ग्राम हरपुर में किसान संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने किसानों को प्राप्त होने वाले मुआवजे के लिए एक बैठक रखी किसान नया मोर्चा के लीगल एडवाइजर एडवोकेट महेंद्र यादव ने कहा कि जब तक सरकार भूमि अधिग्रहण कानून के तहत किसानों को उचित मुआवजा नहीं दे देता तब तक किसानों की लड़ाई किसान मोर्चा लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि अभी बहुत से किसानों का मुआवजा नहीं प्राप्त हुआ है।

इसको लेकर हम लोगों ने अभी वाराणसी के जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा से मुलाकात कर उनको अवगत कराया और कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तब तक फेस टू का निर्माण किसान नहीं होने देंगे। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया और कहा कि किसान को उचित मुआवजा सर्किल रेट से दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान नेता अशोक प्रजापति, सामाजिक कार्यकर्ता शकील अहमद, श्यामलाल, रामजतन, सुरेंद्र, राजकुमार गुप्ता, मुरारी, दिलीप राजभर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent