पर्यटन बढ़ने के साथ होगा झांसी का विकास: जिलाधिकारी

पर्यटन बढ़ने के साथ होगा झांसी का विकास: जिलाधिकारी

मुकेश तिवारी
झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने पर्यटकों की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर महानिदेशक पर्यटन को क्षेत्र में इको पर्यटन बढ़ाए जाने के मामले में अवगत कराते हुए कहा कि यदि क्षेत्र के पर्यटन स्थल एवं झांसी में गढ़मऊ झील, बरुआसागर झील, पारीछा बांध एवं पहुंज बांध पर ईकोटूरिज्म से संबंधित सुविधाएं विकसित की जाएं तो प्रदेश सरकार का 01 ट्रिलियन इकॉनोमी का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने पत्र प्रेषित करते हुए कहा की यह एक ऐसी परिकल्पना है जिसे मैंने अपने मन की आंखों से देखा है यह एक ऐसा सपना है जिसे मैंने नींद में नहीं जाते हुए देखा है। इस सपने को देखने के बाद मेरी व्याकुलता इतनी बड़ी और तब से निरंतर प्रयासरत हूं। मुझे बुंदेलखंड की संस्कृति और परंपराओं की पौराणिक और ऐतिहासिक झलक दिखाई दे रही है। मुझे लगता है कि मैं कुछ ऐसा करूं जिसे नई पीढ़ी देखकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करें कि हमारे पूर्वजों की संस्कृति कितनी समृद्ध थी।

जिलाधिकारी ने अवगत कराते हुए बताया कि बुंदेलखंड पर्यटन संभावनाओं की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण गंतव्य स्थल है। सरकार द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु यहां पर्यटन अवस्थापना सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। सरकार प्रदेश में 01 ट्रिलियन इकॉनोमी के लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रयासरत है। झांसी में ऐसे कई स्थल हैं जहां पर्यटकोचित सुविधाएं विकसित कर पर्यटकों की संख्या बढ़ाई जा सकती है जिससे इस क्षेत्र को आर्थिक लाभ होगा साथ ही लोगों के लिये रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे तथा उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।

ईको टूरिज्म से सम्बन्धित जनपद झांसी में कई पर्यटन स्थल हैं, झांसी में गढ़मऊ झील, बरुआसागर झील, पारीछा बांध एवं पहुंज बांध ऐसे स्थल हैं जहां सदैव जल भंडारण की उपलब्धता है और जो या तो झांसी-कानपुर मार्ग या खजुराहो मार्ग पर स्थित हैं जिससे पर्यटक आसानी से इन स्थलों तक पहुंच सकते हैं।

इन स्थलों पर निम्न कार्य किए जा जाने से पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि होने की प्रबल सम्भावना है, इको फ्रेंडली बोटिंग, इको फ्रेंडली हाउस बोट, वाटर वॉल प्रोजेक्शन मैपिंग जिसमें झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित होगा। स्कूबा डाइविंग अथवा स्नॉर्कलिंग। झील के नीचे सबमर्ज्ड हाउस जिसकी दीवारें शीशे की होंगी अथवा झील के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिये शीशे की दीवार वाली सुरंग बनाई जा सकती है जिससे पर्यटक अंदर जाकर जल- जीव देख सकेंगे। बरुआसागर किले से झील के बीच में बने टापू तक रोपवे।

जिलाधिकारी ने झांसी में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए नदी, जलाशय, झील, तालाब में रिवर क्रूज, याच, हाउस बोट, नाव, फेरारी सहित अन्य जल की क्रियाओं को पर्यटन नीति-2018 के अंतर्गत गठित समिति के अनुमोदनोपरांत पंजीकरण कर संचालन प्रारंभ करना अनुमन्य है। उक्त सुझाव इस अनुरोध के साथ प्रेषित हैं कि संबंधित को परीक्षण हेतु निर्देशित कर आवश्यक कार्यवाही कराने की कृपा करें जिससे सरकार का विजन फलीभूत हो।

साथ ही राज्य की जीडीपी बढ़ाने में मदद मिल सके। जिलाधिकारी ने महानिदेशक पर्यटन को अवगत कराते हुए कहा कि बुंदेलखंड प्राकृतिक संसाधनों एवं पर्यटन से लबालब भरा हुआ है लेकिन इसके बावजूद यहां का युवा बेरोजगार है। बेरोजगारी के कारण युवा पलायन करते जा रहे हैं, यह बुंदेलखंड के लिए बहुत ही भयावह है। पलायन रोकने के लिए उक्त प्रस्तावों एवं सुझावों का परीक्षण कराते हुए बुंदेलखंड में पर्यटन को विकसित करने की महती आवश्यकता है, ताकि बड़ी संख्या में निवेशक यहां आकर पर्यटन को आगे बढ़ाएं, पर्यटन के माध्यम से देश-विदेश से लोग बुंदेलखंड में आएंगे और रहेंगे यहां के बारे में जानें और देखें।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent