ज्वेलर्स ने दम्पत्ति से की ठगी

ज्वेलर्स ने दम्पत्ति से की ठगी

सोने की चेन रिपेयरिंग कराने पहुंचे थे, बदलकर नकली चेन थमा दी
अजय जायसवाल
गोरखपुर। एक ज्वैलर्स ने ग्राहक का सोने का चेन बदलकर उसे नकली चेन थमा दिया। कस्टमर ज्वैलर्स के पास अपनी टूटी हुई चेन बनवाने गया था। दुकानदार ने उससे 6 हजार रुपए बनाई तो वसूल ली लेकिन उसे असली सोने की चेन की जगह उसी डिजाइन का नकली चेन थमा दिया।

कुछ दिनों बाद जब चेन का रंग छूटने लगा तो ग्राहक के होश उड़ गए। वह शिकायत लेकर दुकानदार के पास गया। दुकानदार ने अपनी गलती मानते हुए नई चेन देने का वादा तो किया लेकिन करीब एक साल बीत जाने के बाद भी उसने सोने की चेन वापस नहीं लौटाई। उल्टा अब वो कस्टमर को ही धमकियां भी दे रहा है।
घटना कैंट इलाके के महादेव झारखंडी की है। पीड़ित ग्राहक ने अब इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। शिकायत के आधार पर कैंट पुलिस ने आरोपी बालाजी ज्वैलर्स के प्रोपराइटर संदीप और उसके पिता मनोरंजन के खिलाफ जालसाजी और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर कैंट रणधीर मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कैंट इलाके के महादेव झारखंडी के रहने वाले शत्रुधन मिश्र ने पुलिस को दी गई लिखित शिकयत में बताया है, जून 2022 में उनकी पत्नी प्रेमलता मिश्र का सोने का चेन टूट गया था। पवह पत्नी के साथ चेन बनवाने झारखंडी स्थित बालाजी ज्वैलर्स पहुंचे। दुकान मालिक संदीप और उसके पिता ने चेन का वजन कर उसकी बनवाई 6 हजार रुपए बताई और चेन बनाकर दे दिया।

शत्रुधन चेन लेकर पत्नी संग वापस लौट गए और पत्नी ने चेन पहनना शुरू कर दिया लेकिन इसके कुछ दिनों बाद चेन का रंग छूटने लगा। यह देख पति और पत्नी के होश उड़ गए। दोनों वापस बालाजी ज्वैलर्स गए और दुकानदार से इसकी शिकायत की। दुकानदार ने अपनी गलती भी मानी और चेन बदलकर नई चेन देने का वादा भी किया।

साथ ही उसने ग्राहक को एक लिखित पर्ची भी दी लेकिन इस मामले के करीब एक साल बीत जाने के बाद अब तक दुकानदान ने चेन वापस नहीं किया। आरोप है कि अब उल्टा वह ग्राहक को ही धमकियां दे रहा है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent