Jaunpur News : दो बाइक की टक्कर में युवक की हुई मौत, तीन घायल
डा. प्रदीप दुबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पिपरौल गांव के पास दो बाइक की आमने सामने से हुई जोरदार भिड़न्त में एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार लखनऊ बलिया राजमार्ग स्थित पिपरौल गांव के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोगों की आमने सामने से जोरदार टकर होने से सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला ले जाया गया जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव निवासी गुलफाम (23) पुत्र रफीक के रूप में हुई जबकि उसके साथ बैठा अढ़नपुर गांव निवासी वकील पुत्र फरीदन तथा दूसरी बाइक पर सवार सुलतानपुर जनपद के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी अंकुर पुत्र अशोक तथा कोइरीपुर निवासी कृष्ण कुमार पुत्र मनी राम की गम्भीर स्थिति देखकर चिकित्सकों ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में ले लिया। युवक के मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।