Jaunpur News : पत्नी की विदाई कराने गया युवक लापता

Jaunpur News : पत्नी की विदाई कराने गया युवक लापता

अनहोनी की आशंका में परिजन परेशान

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कस्बे का एक युवक बुधवार दोपहर से लापता है। वह पत्नी की विदाई कराने के लिए जौनपुर में सुतहट्टी स्थित अपनी ससुराल के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। 3 दिन बीत जाने के बाद भी युवक के लापता होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक का मोबाइल भी बंद आ रहा है जिससे परिजन अनहोनी के डर से आशंकित हैं।
जानकारी के मुताबिक शाहपंजा निवासी अंजुम अख्तर का बड़ा बेटा अब्दुल कलाम अपनी पत्नी की विदाई कराने के लिए घर से बुधवार की सुबह जौनपुर के लिए रवाना हुआ। तबसे वो लापता है और उससे संपर्क नहीं हो पा रहा। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन नाकाम रहे। थक हारकर युवक के छोटे भाई टीपू सुल्तान ने कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए भाई के लापता होने के बारे में जानकारी दी।
पुलिस को दी गई तहरीर में लापता युवक के भाई ने बताया कि अब्दुल कलाम की पत्नी और उसके ससुराल वाले उसे शादी के बाद से ही लगातार फर्जी मुकदमे में फंसाने और दहेज उत्पीड़न जैसे केस में फंसाने की धमकी दिया करते थे। इसके चलते अब्दुल कलाम मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था। भाई ने आरोप लगाया कि अब्दुल कलाम को मई महीने में उसकी पत्नी शाहजहां, ससुर अजमतुल्ला, साला दाऊद, सालियां शायरा व चांदनी और शादी में मध्यस्थ रहे। जमालुद्दीन हाशमी ने मारा पीटा था और धमकी भी दी थी। 13 मई को इसकी लिखित शिकायत भी की गई थी।
अब्दुल कलाम के भाई ने आरोप लगाया कि विदाई करने के बहाने ससुराल वालों ने अब्दुल कलाम को बुला लिया और बंधक बना लिया है। परिजन अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। अब्दुल कलाम के भाई टीपू सुलतान ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent