Jaunpur News : अकीदत से मना उर्स मुबारक, जायरीनों ने मांगी मन्नत व दुआएं

Jaunpur News : अकीदत से मना उर्स मुबारक, जायरीनों ने मांगी मन्नत व दुआएं

जौनपुर। हजरत हमजा चिश्ती का सालाना उर्स कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए विशेषरपुर पचहटियां स्थित दरगाह पर सादगी व अकीदत के साथ मनाया गया। उर्स में सर्वप्रथम गुसले मजार शरीफ जिसके फौरन बाद कुरान खानी की गई। उसके बाद चादरपोशी व मिलाद शरीफ का आयोजन हुआ। दरगाह शरीफ पर जायरीनों ने चादर पेश कर दुआ मांगी। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने चादर चढ़ाकर अमन-शांति के लिए दुआ मांगी। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आम लंगर व महफिले समा कव्वाली का आयोजन स्थगित कर दिया गया। पूर्व की भांति दुकानें व सजावट में भारी कमी देखी।

इसी क्रम में संयोजक अरशद कुरैशी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस बार श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया गया। सिर्फ परंपरा का निर्वहन करते हुए मजार शरीफ का गुस्ल व चादर पोशी। मिलाद शरीफ ही की गई। सभी का स्वागत दरगाह कमेटी के अध्यक्ष शमशेर कुरैशी ने किया। आभार रुस्तम कुरैशी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. शमीम अहमद, निहाल अंसारी, शकील मंसूरी, राहुल त्रिपाठी, संजीव यादव, हजरत मौलाना कयामुद्दीन, नसीम रजा जौनपुरी। शान मोहम्मद रहीमी, सद्दाम सूफी, समीर खान, शमशाद, नसीम आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent