Jaunpur News : उद्योग व्यापार मण्डल ने शिविर लगाकर व्यापारियों को दिया फूड लाइसेंस

Jaunpur News : उद्योग व्यापार मण्डल ने शिविर लगाकर व्यापारियों को दिया फूड लाइसेंस

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा फूड लाइसेंस वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को नगर के जायसवाल धर्मशाला सब्जी मंडी में किया गया जहां जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने उपस्थित व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह लाइसेंस वितरण और बनने की प्रक्रिया में सफलता व्यापार मण्डल को बड़े संघर्ष के बाद मिली है, इसलिए व्यापारी साथियों से अपील है कि वह संघर्ष से कतई समझौता न करें। हक और अधिकार मांगने से नहीं मिलते।

उसके लिए संघर्ष करना पड़ता है। इसी क्रम में जिला कोषाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव व महामंत्री अशोक साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों के हक और अधिकार के लिए हमेशा सड़क पर उतरकर संघर्ष करने का काम किया है। भविष्य में कभी भी व्यापारियों को व्यापार मण्डल की तरफ से निराशा नहीं मिलेगी। इस दौरान सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे जिन्हें फूड लाइसेंस वितरित किया गया। कार्यक्रम में सम्पन्न कराने में उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू, नगर महामंत्री अमरनाथ मोदनवाल, संगठन मंत्री जीशान खान, शशि श्रीवास्तव, अमरनाथ गुप्ता आदि का योगदान सराहनीय रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent