Jaunpur News : धूमधाम से निकाली गयी मर्यादा पुरुषोत्तम की बारात

Jaunpur News : धूमधाम से निकाली गयी मर्यादा पुरुषोत्तम की बारात

हिन्दू युवा वाहिनी की सचल झांकी रही आकर्षण की केन्द्र

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। नगर के ऐतिहासिक रामलीला के तत्वावधान में अगहन माह की लीला संपन्न हुई। प्रस्तुत लीलांश में बृहस्पतिवार की शाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का भव्य बारात नगर भ्रमण करता हुआ गांधीनगर कलेक्टरगंज स्थित मंच पहुंचा। हिंदू युवा वाहिनी द्वारा बारात के आगे सचल नृत्य झांकी की प्रस्तुति की गई थी। बारात के बाद मंच पर श्रीराम विवाह की लीला संपन्न हुई। इस दौरान भारी संख्या में रामभक्त नगरवासियों ने बारात में शामिल होकर लीला का आनंद उठाया। बीते शनिवार से शुरू हुई अगहन माह की धनुष यज्ञ की रामलीला के अंतिम दिन बृहस्पतिवार की शाम नगर के श्रीराम लीला भवन से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का भव्य बारात गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ प्रस्थान किया। बारात के आगे हिंदू युवा वाहिनी द्वारा सचल नृत्य झांकी की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा।

Jaunpur News: The procession of Maryada Purushottam was taken out with pomp

श्रीराम बारात रामलीला भवन से उठ कर मेन रोड पर कमलेश अग्रहरि सेना के आवास पहुंचा, जहां जलपान के साथ बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया। उसके बाद बारात आगे बढ़कर पूर्वी कौड़िया स्थित पूर्व पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता के आवास पहुंचा जहां बारातियों के स्वागत के साथ लावा लेने की लीला संपन्न हुई। पुनः बारात बाके चौराहा, पुराना चौक से होता हुआ शाहपंजा रोड स्थित जयप्रकाश अग्रहरि के आवास पहुंचा जहां बारातियों का स्वागत सत्कार और जलपान हुआ।

इसके बाद घासमंडी चौराहा, डाकखाना तिराहा, जेसीज चौक, श्रीरामपुर रोड होता हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम का भव्य बारात गांधीनगर कलेक्टरगंज स्थित मंच पहुंचा जहां राम बारातियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था। प्रसाद ग्रहण के बाद श्रीराम विवाह की लीला संपन्न हुई। इस दौरान समिति के वरिष्ठ संरक्षकगण, पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में नगरवासी बारात में शामिल हुए। नगर भ्रमण के दौरान प्रभु श्रीराम के जयकारों से समूचा नगर गुंजायमान रहा, वहीं समिति के अध्यक्ष राम नरायन अग्रहरि ने श्रीराम बारात में शामिल होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent