Jaunpur News : धरोहरों का डाटाबेस बनने से देश को लाभः प्रो. रामलखन

Jaunpur News : धरोहरों का डाटाबेस बनने से देश को लाभः प्रो. रामलखन

कौतूहल व जिज्ञासा से परिपूर्ण होता है मानवः प्रो. निर्मला एस. मौर्य

आईपीआर की 3 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में इंटलेक्चुअल प्रापर्टी राइट सेल (आईपीआर) की ओर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन सत्र शुक्रवार को आनलाइन किया गया। विवि की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मानव जीवन कौतूहल और जिज्ञासा से परिपूर्ण होता है। आवश्यकता आविष्कार की जननी है। आप क्या कर रहे हैं, आप क्या खोज रहे हैं, वह कैसे सुरक्षित रहेगा। इसी को संरक्षित और सुरक्षित करने का मंच है आईपीआर सेल। भारत इस मामले में अपने प्रबंधन के प्रति गंभीर है। इसी के चलते हम विश्व में 40वें स्थान पर हैं। बतौर मुख्य अतिथि नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय पलामू झारखंड के कुलपति प्रो. रामलखन सिंह ने कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार के मामले में हम 21वीं सदी में जागरुक हुए।

नीम, हल्दी की लड़ाई देश ने लड़ी। हमने अपनी धरोहर, मेडिसिन, प्लांट का डाटाबेस बनाना शुरू कर दिया। इससे यह पता चलता है कि इस पर किसी ने काम करनाघ् तो शुरू नहीं कर दिया। मुख्य वक्ता साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्रालय के वैज्ञानिक डा. अखिलेश मिश्र ने कहा कि आज साइंस को सोसाइटी से जोड़ने की जरूरत है। बतौर वक्ता बायोनेस्ट बीएचयू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी साईंकेत सेन ने कहा कि हम हमेशा एक बाक्स के बाहर सोचता है, वही इनोवेशन कर सकता है। विश्वस्तरीय शोध से लिए गए डाटा का जिक्र करते हुए बताया कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है। इनोवेटिव आइडिया कम होता जाता है।

उद्घाटन सत्र में स्वागत भाषण कार्यशाला संयोजक डा. मनीष गुप्ता ने किया। संचालन डा. राजकुमार और धन्यवाद ज्ञापन डा. सुनील कुमार ने किया। तकनीकी सहयोग डा. रामनरेश यादव तथा कृष्ण कुमार यादव ने दिया। इस अवसर पर प्रो. राजेश शर्मा, डा. एसपी तिवारी, प्रो. विक्रमदेव शर्मा, डा. प्रमोद यादव, डा. संजीव गंगवार, अशोक यादव, डा. आलोक गुप्ता क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय संस्थान ओपन स्कूलिंग तेलंगाना, डा. गिरधर मिश्र, डा. शशिकांत यादव, डा. पुनीत धवन, ऋषि श्रीवास्तव आदि ने प्रतिभाग किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent