Jaunpur News : परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने दिखायी अपनी ताकत

Jaunpur News : परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने दिखायी अपनी ताकत

Jaunpur News: Teachers of council school showed their strength

मुख्यमंत्री को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा

जौनपुर। परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में शिक्षकों ने हूंकार भरी। शिक्षकों की गर्जना से कलेक्ट्रेट परिसर गुंजायमान हो गया। मुख्यमंत्री के नाम सम्बंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुये निस्तारण की मांग किया। साथ ही एक घंटे अधिक विद्यालय संचालन के तुगलकी फरमान को वापस करने की मांग किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ व अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के विभिन्न ब्लाकों के शिक्षकों का जमावड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में शुरू हो गया।

थोड़ी ही देर में हजारों की संख्या शिक्षकों ने अपने दमदार व जोरदार उपस्थिति से कलक्ट्रेट परिसर के मौजूद सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। हजारों की संख्या में जुटे पुरूष व महिला शिक्षक एकजुट होकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय के संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर न्यायिक मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली के सहित सम्बन्धित 8 सूत्रीय मांगों को पढ़कर सुनाया। वहीं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने कहा कि शिक्षकों की इन महत्वपूर्ण मांगों को लेकर हमारा संघ पूरी मजबूती से इस संघर्ष में साथ है। वहीं जिला मंत्री सतीश पाठक ने जनपद के कोने-कोने से आये भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर संरक्षक राजीव रत्नम तिवारी, अश्वनी सिंह, संतोष बघेल, शैलेश सिंह, रोहित यादव, महिला अध्यक्ष अर्चना सिंह, मंजू पांडेय, राजेश सिंह, सरोज सिंह, संजय सिंह, सुशील सिंह, मृत्युंजय, रेखा यादव, मीरा कन्नौजिया, ज्योति सिंह, दिवाकर चौहान, शैलेश सिंह, संतोष सिंह, सुभाष बिंद, धीरज कश्यप, मुन्ना लाल यादव, अखिलेश उपाध्याय, रामसिंह राव, राजीव सिंह, स्वतंत्र कुमार, विशाल सिंह, रामकृपाल यादव, संजय राय, गिरीश सिंह, अखंड सिंह, अजीत सिंह, सुनील प्रजापति, नीतीश सिंह, दिनेश मौर्या, शैलेश सिंह, प्रदीप सूर्या, रोहित सिंह, संतोष उपाध्याय, इमरान अली, अरविंद सिंह, सर्वेश, संतोष यादव, प्रवीण प्रवक्ता, अरविंद सिंह, सतीश, ममता श्रीवास्तव, मधु रानी, प्रियंका सिंह, रेखा यादव, रागिनी गुप्ता, प्रीति मौर्या, जरीना खातून सहित तमाम शिक्षक व शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent