JAUNPUR NEWS : जेसीआई जौनपुर का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

JAUNPUR NEWS : जेसीआई जौनपुर का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। समाजसेवी संस्था जेसीआई जौनपुर का 60वां शपथ ग्रहण समारोह नगर के एक होटल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 2024 के अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल को 2023 के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने जेसीआई जौनपुर के 60वें अध्यक्ष के लिये पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। दिलीप ने सभी का स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल में किये गये सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिये सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष पद की शपथ के बाद आशुतोष जायसवाल ने अपने स्वीकृति उद्बोधन में आश्वस्त किया कि वर्ष 2024 संस्था के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। धैर्य एवं लक्ष्य ने जेसी आस्था पाठ किया। ऋतुल पाठक ने आशुतोष जायसवाल का जीवन परिचय दिया। पदाधिकारियों ने माला व फूल से नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने कहा कि संस्था ने अपने सामाजिक कार्यों के माध्यम से जनपद में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। कोरोना काल में संस्था के कार्यों की मैं सराहना करता हूं। मुख्य वक्ता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कपूर ने कहा कि संस्था के उद्देश्य को पूरा करने में जौनपुर सदैव आगे रहता है। विशिष्ट अतिथि रवि प्रकाश गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ पूरी टीम को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि पूर्व मण्डल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल व आलोक सेठ ने संयुक्त रूप से कहा कि आने वाला वर्ष जेसीआई के लिये निश्चित रूप से सुनहरा अवसर लेकर आयेगा। मण्डल उपाध्यक्ष पल्लवी सिंह ने नये सदस्यों अभिषेक जायसवाल, अमन श्रीवास्तव, सतीश जायसवाल, राघवेन्द्र मौर्य, विनय जायसवाल, रजत जयसवाल, विक्रम यादव को शपथ दिलायी। संस्थाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने अपनी कार्यकारिणी में सचिव अजय नाथ जायसवाल, कोषाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, राजकुमार जायसवाल, हफिज शाह, आरिफ अंसारी, सह सचिव शिखर महेश्वरी, डायरेक्टर भरत सेठ, संतोष अग्रहरि, शिवेन्द्र सेठ, अभिषेक अग्रहरी, अंजनी प्रजापति, अजय गुप्ता, राज साहू, दीपक वाधवा, ऋतुल पाठक, जेसीरेट चेयरपर्सन प्रीति आशुतोष जायसवाल, जेसीरेट सेक्रेटरी श्रद्धा जायसवाल, जेसीरेट कोऑर्डिनेटर शिवानी चौरसिया, जेजे चेयरमैन रोहन श्रीवास्तव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर मण्डल निदेशक गौरव सेठ, सूर्यांश साहू, सर्वेश जायसवाल, सौरभ बरनवाल, विशाल तिवारी, चित्रगुप्त वाचस्पति, सैयद मोहम्मद मुस्तफा, ओमप्रकाश गुप्ता, संजय जेब्रा, ब्रह्मेश शुक्ला, पूर्व अध्यक्षों शशांक सिंह रानू, राकेश जायसवाल, केके जायसवाल, संतोष अग्रहरि, धर्मेन्द्र सेठ, डॉ. संदीप पांडेय व श्री मां शारदा शक्तिपीठ ट्रस्ट परिवार सहित जिले के कई सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे। संचालन हफिज शाह ने किया। कार्यक्रम संयोजक सूरज सेठ व शुभम जायसवाल रहे। सचिव अजय नाथ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent