Jaunpur News : जौनपुर में भी खेल को बढ़ावा देना चाहियेः शब्बीर हुसैन

Jaunpur News : जौनपुर में भी खेल को बढ़ावा देना चाहियेः शब्बीर हुसैन

जौनपुर। जनपद प्रवास के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के क्रिकेट कोच शब्बीर हुसैन से तेजस टूडे के प्रतिनिधि ने पूछा कि क्रिकेट में आप जयपुर और जौनपुर क्रिकेट खिलाड़ियों से क्या चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि यही चाहता हूं कि पूरे भारत में खेल एक्टिविटीज होनी चाहिए। चाहे कोई भी खेल हो लेकिन खेल का सिलसिला रूकना नहीं चाहिए। वैसे मैं जौनपुर में भी चाहता हूं कि यहां अच्छी अकादमी क्रिकेट हो। बास्केटबाल का कोर्ट हो। वालीबाल हो। हर तरह के यहां खेल हो सकता है, क्योंकि यहां पर अच्छी जनसंख्या भी है।

एकेडमी कोर्ट खोलने के लिए बहुत जगह है। जयपुर में काफी सारी एकेडमी, कोर्ट खुले हैं। राजस्थान में भी खेल को बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। खेल मंत्री अशोक चांदना ने मेडल लाने पर सर्विसमैन को को प्रमोशन देते हैं। मैं खुद एक क्रिकेट कोच हूं। हमारे यहां क्रिकेट बहुत अच्छी हो रही है। भारतीय रेलवे में सबसे अच्छी थी। उन्होंने कहा कि 7 साल से देखता रहा हूं, क्योंकि मैं उत्तर पश्चिम रेलवे का क्रिकेट कोच रहता आ रहा हूं। इंडियन रेलवे में उत्तर पश्चिम रेलवे में पूरे 15 खिलाड़ियों में कुछ रणजी ट्राफी प्लेयर तो कुछ आईपीएल खिलाड़ी हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे क्रिकेट टीम सबसे अच्छी प्रदर्शन करती है। जिस खिलाड़ी को मौका मिलता है, वह अपना प्रदर्शन करके आता है। हमारी टीम को भी राजस्थान क्रिकेट रणजी टीम से खेलना चाहिए। जयपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन खुद मैच करवाती है। जयपुर में पहले ए, बी और सी डिवीजन देखने को मिलता था लेकिन सब खत्म हो गया है, इसलिए जयपुर के जो खिलाड़ी हैं, वह टीम में बहुत कम आते हैं, क्योंकि जो टीम बनती है, उसमें अच्छे खिलाड़ी कम खेलते हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent