Jaunpur News : खेत में सीधे सुपर सीडर से करें गेहूं की बुवाईः डा. रमेश

Jaunpur News : खेत में सीधे सुपर सीडर से करें गेहूं की बुवाईः डा. रमेश

रबी उत्पादकता किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन

जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा शुक्रवार को विकास खण्ड धर्मापुर एवं मुफ्तीगंज ब्लाक परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत रबी उत्पादकता किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों से लाइन में बुवाई करने तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, बीज वितरण, कृषि यंत्रों पर अनुदान, कम लागत में अधिक उत्पादन वाली तकनीकियों से प्रशिक्षित किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि धान के खेत में किसान बिना जुताई किये सीधे जीरो टिल/सुपर सीडर मशीन से लाइन में गेहूं की बुवाई करें। इससे बीज, खाद एवं पानी की मात्रा कम लगेगी। खाद जो बुवाई के समय देंगे उसका भरपूर लाभ पौधों को मिलेगा।

Jaunpur News : Sow wheat directly in the field with super seeder: Dr. Ramesh

किसान इस विधि से बुवाई करके कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि धान की लम्बी अवधि की प्रजातियों की कटाई के बाद नहर सिंचित क्षेत्रों में अधिक नमी होने के कारण जुताई करके खेत की तैयारी कर बुआई करने में विलम्ब हो जाता है जिससे उत्पादन घट जाता है। उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि धान की फसल काटने के बाद खड़े ठूठ में बगैर जुताई के मशीन से लाइन में बुवाई करने से कृषि निवेशों की बचत होगी। साथ ही सवा गुना ज्यादा उत्पादन प्राप्त होगा।

परती खेतों में बुआई करने से सिंचाई जल की बचत होगी तथा खरपतवार भी कम निकलेंगे। वहीं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. संजीत कुमार ने मृदा स्वास्थ्य, उर्वरक प्रबंधन, सिंचाई प्रबंधन, खरपतवार प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। गोष्ठी की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा तथा संचालन एडीओ एजी आत्मा राम ने किया। इस मौके पर तकनीकी सहायक श्रवण सिंह, बीटीएम ज्ञानेश्वर मिश्र, ज्ञानेन्द्र कुमार, उमेश सिंह, गुलाब मौर्य, संध्या सिंह, रामाशीष, आजाद आदि किसान मौजूद रहे। एडीओ एजी अशोक सिंह ने आभार जताया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent