Jaunpur News : जगमलपुर में श्री सीताराम महायज्ञ 108 कुण्डीय महोत्सव शुरू

Jaunpur News : जगमलपुर में श्री सीताराम महायज्ञ 108 कुण्डीय महोत्सव शुरू

अयोध्या से लेकर रसिया तक के सन्त सम्मेलन में होंगे शामिल

सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जगमलपुर, समसपुर, पनियरिया में श्री सीताराम महायज्ञ महोत्सव (108 कुंडीय) शुरू हो गया जिसके बाद गुरुवार को राज्यमंत्री के निर्देशन में कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश स्थापन एवं मंडप प्रवेश का उद्घाटन हुआ। इस महायज्ञ व विराट संत सम्मेलन में अयोध्या से लेकर रसिया तक के संत शामिल होंगे। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के गृह गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगमलपुर समरपुर पनियरिया में श्री सीताराम महायज्ञ महोत्सव (108 कुंडीय) एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन शुरू हुआ। गुरुवार को सुबह महायज्ञ महायज्ञ महोत्सव का उद्घाटन राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया।

इसके बाद उन्होंने देवों के प्रतीक रूप धारण किये राम दरबार का आरती-पूजन किये। इसके उपरांत कलश शोभायात्रा जगमलपुर से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए शहर के गोमती नदी के हनुमान घाट पहुंची जहां से जल लेकर शोभायात्रा वापस जगमलपुर में सजे मंडप पहुंचा। यहां कलश स्थापन के साथ मंडप प्रवेश किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि इस महायज्ञ से पूरे विश्व का कल्याण होगा। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रकृति में समावेश होगा। सनातन धर्म की महत्ता बढे़गी। महायज्ञ समारोह व कलश शोभायात्रा की अध्यक्षता कर रहे हरिद्वार से आये राष्ट्रीय संत स्वामी श्री अंजनी नंदन दास जी महाराज ने कहा कि महायज्ञ एक विज्ञान है और प्रकृति व समाज में व्याप्त समस्त बीमारियों का निदान करने का माध्यम होता है। यज्ञ आहूति से एकता, अखंडता व समृद्धि का समावेश होता है। सनातन धर्म के महायज्ञ में समरसता लाता है और शरीर के समस्त अंग विकसित होते हैं। इसमें पुरुषार्थ, आत्मबल, मनोबल, इच्छाशक्ति व शुद्धीकरण का विकास होता है। महायज्ञ महोत्सव 11 नवंबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगा। उक्त कार्यक्रम में दीक्षा संस्कार समारोह, अग्नि प्राकट्य हवन, पाठ, प्रवचन, भजन संध्या भंडारा का भी समावेश होगा। इसके अलावा जगतगुरु सूर्याचार्य कृष्ण नंदनदेव जूना अखाड़ा द्वारका, महानिर्वाणी अखाड़ा मुक्तानंद गिरी महाराज रसिया, महामृत्युंजय स्वामी महाराज, लालचंद तिवारी, हनुमान दास, आचार्य मंडल भारत भरत जी महाराज के अलावा अयोध्या से अखंड संकीर्तन के लिए 17 संत महात्मा शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट से डिप्टी सेक्रेटरी कामता प्रसाद भी महायज्ञ में हिस्सा ले रहे हैं। कलश शोभायात्रा का संचालन भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख करंजाकला प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन ने किया। इस अवसर पर दुर्गेश सिंह, शरद सिंह, अजय सिंह, जितेंद्र सिंह, चंदन यादव, रमेश यादव, श्याम बाबू यादव मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent