Jaunpur News : 51 हजार दीपों से सजेगा शीतला चौकियां धाम, तैयारियां शुरू

Jaunpur News : 51 हजार दीपों से सजेगा शीतला चौकियां धाम, तैयारियां शुरू

अद्भुत, अलौकिक व अकल्पनीय नजारा देखने को मिलेगा धाम में

चौकियां धाम, जौनपुर। पूर्वांचल की आस्था का केंद्र मां शीतला चौकियां धाम में इस बार कार्तिक मास की पूर्णिमा पर 19 नवंबर को देव दीपावली महोत्सव मनाई जाएगी। 51 हजार दीपों से सजेगा शीतला चौकिया मंदिर परिसर व सरोवर। आकर्षण रूप से झालर लाइट दीपों से मन्दिर परिसर सहित सरोवर कुण्ड को सजाया जाएगा। पूर्णिमा की मध्यान्ह में मां शीतला माता रानी जी का भव्य श्रृंगार कर आरती व पूजन किया जाएगा। इसके बाद अद्भुत, अलौकिक झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

पवित्र कुण्ड में साफ सफाई कर रंगाई, पुताई, पेंटिग का कार्य जय गुरुदेव पेंटर राजेंद्र यादव, जवाहर लाल यादव, संदीप गौतम, ज्ञान प्रकाश सिंह व राजू पेंटर द्वारा की जा रही है। पवित्र कुण्ड की दिवालों पर देवी-देवताओं की आकर्षण पेंटिग से सरोवर को आकर्षण रूप दिया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुये देव दीपावली कार्यक्रम आयोजन के अध्यक्ष विनय त्रिपाठी ने बताया कि इस बार देव दीपावली महोत्सव में मुख्य अतिथि पदम् विभूषण जगतगुरु रामभद्राचार्य हैं जिनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ होना है। देव दीपावली महोत्सव कार्यक्रम के विशेष सहयोगी राजेश साहू पत्रकार केराकत, संजय श्रीमाली कोषाध्यक्ष, अनिल सोनकर उपाध्यक्ष, जयबिंद श्रीमाली महामंत्री, आयोजकगण अमित गुप्ता, कमला प्रसाद मिश्रा, कमलेश मिश्रा, मनीष सोनी, शीतला चौकियां धाम के मन्दिर प्रबंधक अजय पंडा समेत अन्य लोग हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent