Jaunpur News: वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव का निधन, पूविवि में हुई शोकसभा

Jaunpur News: वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव का निधन, पूविवि में हुई शोकसभा

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के पूर्व छात्र रहे आशुतोष

जौनपुर। हैदराबाद के एक बड़े समाचार संस्थान में कार्यरत आशुतोष श्रीवास्तव (35 वर्ष) का मंगलवार को निधन हो गया। हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी साँस ली। कल उनका जन्मदिन था और उसी दिन वह इस लोक को छोड़कर चले गए। पिछले 13 सालों से हैदराबाद में ही आशुतोष पत्रकारिता कर रहे थे। मूलतः जौनपुर जिले के रहने वाले थे। उनको दो बेटियाँ हैं। आशुतोष का शव हवाई जहाज के माध्यम से जौनपुर लाया गया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 2008 बैच के जनसंचार के विभाग के छात्र थे।

खबर कवरेज करने गये पत्रकार के साथ मनबढ़ ने की बदसलूकी, मोबाइल छीना

विवि के जनसंचार विभाग में एक शोकसभा हुई जिसमें विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखा। साथ ही एक आनलाइन शोकसभा भी आयोजित हुई जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से विभाग के पूर्व छात्र जुड़े। जनसंचार विभागाध्यक्ष डा. मनोज मिश्र ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कि हमने एक होनहार पूर्व छात्र को खो दिया है। उसकी भरपाई नहीं हो सकती। उन्होंने आशुतोष से जुड़ी यादों को साझा किया। वहीं विभाग के सहायक प्रोफेसर दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि आशुतोष के निधन की सूचना को सुनकर मन भारी है, वह एक अनुशासित छात्र था।

विभाग के पूर्व छात्र और वरिष्ठ पत्रकार डा. मनोज वत्स ने हरसंभव मदद की बात कही। शोकसभा में डा. सुनील कुमार, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. चंदन सिंह, डा. सतीश जैसल, केके तिवारी, जावेद अहमद, दीपक मिश्रा, दीपक उपाध्याय, देवेश राय, सौरभ सेठ, आशीष सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, मारिया राशिदा, चंद्र प्रभा खन्ना समेत विभाग के कई पूर्व छात्र शोकसभा में शामिल हुए। शोकसभा का संचालन पूर्व छात्र संतोष पांडेय ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent