JAUNPUR NEWS : रोट्रैक्ट साप्ताहिक रक्तदान—महादान का हुआ शुभारम्भ

JAUNPUR NEWS : रोट्रैक्ट साप्ताहिक रक्तदान—महादान का हुआ शुभारम्भ

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निरंतर समाज हित लोक कल्याणार्थ कार्यरत सामाजिक संस्था रोट्रैक्ट क्लब द्वारा वर्ल्ड लेवल पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन 13 मार्च से शुरू हो गया है जो 19 मार्च तक चलेगा।

रोट्रैक्ट क्लब की जौनपुर ईकाई द्वारा आयोजित रक्तदान महादान सप्ताह अभियान का शुभारंभ जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, तिलकधारी महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ अजय दूबे, जिला दिव्यांग अधिकारी दिव्या शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी मनोरमा राय ने आईएमए ब्लड बैंक में रिबन काटकर किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ विक्रय अधिकारी स्टार हेल्थ विक्रम गुप्ता, रोट्रैक्ट क्लब के सचिव कुलदीप योगी, डाॅ अखिलेश सिंह, कमलेश कुमार, ऋषभ जायसवाल, अमन अस्थाना, वैशाली जायसवाल, स्मिता जायसवाल, रमेश पाल, सचिन यादव, इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्षा दीपमाला जायसवाल, रोटरी क्लब के केके मिश्रा समेत तमाम समाजसेवियों ने रक्तदान कर इस अभियान का शुभारंभ करके अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। समाचार लिखे जाने तक 42 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ।

क्लब अध्यक्ष शेखर गुप्ता ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए रक्तदान महादान सप्ताह की अहमियत के बारे लोगों को जागरुक किया। साथ ही बताया कि 14 मार्च को महाराणा व्यायाम शाला में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा 11:30 बजे से रक्तदान किया जाएगा। 15 से 19 मार्च तक सुबह 10:30 से अपरान्ह 4 बजे तक आइएमए ब्लड बैंक में ही रक्तदान कैम्प चलता रहेगा।

इस अवसर पर मेजर डाॅ ए.के. मौर्या, डाॅ बी.एन. दूबे, अशोक कुमार, विवेक सेठी, अनन्या गुप्ता, नवीन शेखर, स्वेच्छा रानी, दिव्या पाल, स्वाती राज, दिव्या मौर्या, अरशद खान, राज सैनी, प्रमोद गुप्ता, आनंद यादव, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष कलाविद रविकांत जायसवाल, अमित पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष केके मिश्रा समेत आईएमए चैरिटेबल ब्लड बैंक के मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent