JAUNPUR NEWS : सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

JAUNPUR NEWS : सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को दिलायी शपथ
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। मातापुर रेलवे क्रांसिग से अनुपम मिष्ठान भण्डार होते हुए टी0डी0 कालेज, रोडवेज तिराहा होते हुए जेसीज चैराहा तक मानव श्रृंखला बनायी गयी एवं डीएम आफिस से अम्बेडकर तिराहा होते हुए पीली कोठी तक मानव श्रृंखला बनायी गयी और जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।

मानव श्रृंखला में लगभग 17000 बच्चों ने प्रतिभाग किया। उक्त मानव श्रृंखला में प्रतिभाग किये। जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया कि यातायात के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। हेलमेंट, सीट बेल्ट को प्रयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाईल को प्रयोग न करें।
मुख्य रूप से उमानाथ सिंह इण्टर कालेज, हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल, जनक कुमारी इण्टर कालेज, मोहम्मद हसन कालेज, बीआरपी कालेज, विजय प्रताप इन्स्टीट्यूट, टी0डी0 कालेज, प्रसाद इन्स्टीट्यूट के बच्चों ने प्रतिभाग किया। परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा उक्त मानव श्रृखला का कवरेज ड्रोन कैमरा के माध्यम से किया गया।

उक्त मानव श्रृंखला का एनसीसी 96 एवं 97 बटालियन के 180 व्यक्तियों द्वारा मानव श्रृंखला की लाइन बनवाने एवं चेन बनाने में वालंटियर का कार्य किया गया। उक्त के साथ जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में तहसील स्तर पर एसडीएम एवं ब्लाक स्तर पर बीडीओ द्वारा मानव श्रृखला बनाया गया और शपथ दिलाया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद के समस्त स्कूलों में मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाया गया। इसमें जनपद के सभी विद्यालयों, अध्यापकों एव बच्चों का काफी सहयोग रहा। उक्त मानव श्रृंखला में आम जनमानस द्वारा बढ—चढकर हिस्सा लिया गया और सड़क सुरक्षा का शपथ भी लिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ संजय कुमार, सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी (प्रशासन) एसपी सिंह, सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी (प्रवर्तन) स्मिता वर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक श्रीवास्तव एवं टीआई जीडी शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent