JAUNPUR NEWS : मजदूरों का अधिकार, मनरेगा में मिले 100 दिन का रोजगार

JAUNPUR NEWS : मजदूरों का अधिकार, मनरेगा में मिले 100 दिन का रोजगार

गुलाब चन्द यादव
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत रईया में एक्शन एड लखनऊ द्वारा संचालित जन शक्ति परियोजना द्वारा 6 ग्राम पंचायत की 35 अगुवा लीडरों व कार्यकर्ताओं के साथ सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं पर जागरूकता अभियान व गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीनू सिंह द्वारा करते हुए कहा कि महिलायें कमजोर हैं ऐसा कहना छोड़ दो, रूढ़वादी परंपरा की जंजीरों को तोड़ दो” के जोरदार नारे के साथ लोगों की शक्ति को मजबूत करते हुए कहा कि जागरूकता के अभाव में दलित अति वंचित समुदाय आज भी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित है। मनरेगा पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार को मनरेगा में 100 दिन का काम अवश्य मिलना चाहिये। ऐसे में यदि मनरेगा में काम नहीं मिल रहा है तो वह वन वी फार्म पर काम मांग सकते हैं। काम मांगने के 14 दिन के बाद काम मिल जाएगा। इतना ही नहीं यदि 40 दिन तक काम नहीं मिलता है तो आप बेरोजगारी भत्ते का आवेदन कर सकते हैं। मनरेगा स्थल पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया गया और सद्भावना एकता मंच संगठन के माध्यम से मनरेगा और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में समझाने का प्रयास किया गया। खाद्य एवं स्वास्थ्य सुरक्षा पर चर्चा करते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली कम कीमत पर अनाज के वितरण और आपातकालीन स्थितियों में प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए लाई गई एक प्रणाली है। इसके साथ आंगनवाड़ी से मिलने वाले राशन और प्राइमरी विद्यालय में मिलने वाले मध्यान भोजन की सूची पर विस्तार चर्चा किया गया। साथ ही श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी भवन निर्माण से संबंधित एवं सक्रीय रूप से मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों का जुड़ाव 100 प्रतिशत हो जिससे मज़दूरों को योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में एक्शन एड सीनियर एचआरडी महाजन जी द्वारा कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आप सब खुद जागरूक होकर अन्य लोगों को भी जागरूक करें। एक दूसरे का सहयोग करें जिससे वंचित लोगों को भी लाभ मिल सके।साथ साथ योजनाओं से सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में इंद्रजीत, रोहित मौर्या, अरशद अली, चांदी सरोज आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent