Jaunpur News : जौनपुर में चुनाव सकुशल सम्पन्न, सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद

Jaunpur News : जौनपुर में चुनाव सकुशल सम्पन्न, सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद

जिला व पुलिस प्रशासन की चुस्त—दुरूस्त व्यवस्था में हुआ मतदान
प्रेक्षक, डीआईजी, डीएम, एसपी लगातार करते नजर आये चक्रमण
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के बाबत छठवें चरण में शनिवार को जौनपुर एवं मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा सीट का चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया। दोनों सीट पर कुल 26 प्रत्याशी मैदान में रहे जिनके भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान सायं 6 बजे तक चला जिसके बाद सभी ईवीएम पुलिस की चौकस व्यवस्था में स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आगामी 4 जून को होगा।

जनपद के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में बनाये गये 2138 मतदान केन्द्रों पर 3510 मतदान स्थलों में 610 क्रिटिकल, 160 मॉडल एवं 9 पिंक बूथ बनाये गये थे जहां कुल 39 लाख 17 हजार 842 मतदाताओं द्वारा मतदान करना था लेकिन अधिकांश लोगों द्वारा मतदान नहीं किया गया जिसके चलते मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण 17937 पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रही। साथ ही 610 क्रिटिकल बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी।


मतदान के समय सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षकों के अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़, पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रों का चक्रमण करते नजर आये। वहीं मतदान के बाबत 261 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 31 जोनल मजिस्ट्रेट और 9 एआरओ लगाये गये थे जिनके साथ भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहा।


पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी डा0 ओपी सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतदान सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया। गोवर्धन इंटर कॉलेज मुफ्तीगंज एवं पब्लिक इंटर कॉलेज मनियरा केराकत के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने आदर्श प्रा0वि0 त्रिलोचन, अभिनव इंग्लिश मीडियम स्कूल हर्जुपुर सिरकोनी, अभिनव प्रा0 स्कूल सुल्तानपुर जफराबाद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर, टी0डी0 कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनीपुर आदि केन्द्रों का भी भ्रमण किया।


इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जनपद में भ्रमण करके मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। साथ ही सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक आदेश—निर्देश भी दिया। समाचार लिखे जाने तक मिली अपुष्ट जानकारी के अनुसार जौनपुर एवं मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 55 प्रतिशत मतदान के साथ चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया।

धर्मापुर संवाददाता के अनुसार डीआईजी ओम प्रकाश सिंह ने क्षेत्राधिकारी केराकत प्रतिमा वर्मा व थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर बृजेश गुप्ता के साथ धर्मापुर बाजार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई मतदाताओं से उनकी पर्ची व परिचय प्रमाण पत्र को देखकर चेक किया। साथ ही व्यवस्थाओं को देखते हुए क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मतदान करने वाले हर मतदाताओं पर कड़ी नजर रखें, ताकि कोई फर्जी मतदान न कर सके।


धर्मापुर संवाददाता के अनुसार जफराबाद विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने अपने गांव कबीरूद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद उन्होंने मतदाताओं से कहा कि देश के निर्माण व लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक-एक वोट कीमती और जरूरी है। मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। लोकतांत्रिक देश में एक आम आदमी की सबसे बड़ी ताकत होती है उसका मताधिकार। इसका प्रयोग कर वह अपने लिए एक बेहतर सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में हर योग्य व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए।

राष्ट्रहित में पहले मतदान, फिर मां का अंतिम संस्कार
जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर के संरक्षक एवं सामाजिक संस्था ‘गीतांजलि’ के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप सोनी (सेवानिवृत्त लेखाकार सामाजिक वानिकी प्रभाग जौनपुर) की मां बिट्टन देवी 95 वर्ष का बीती रात्रि निधन हो गया। शनिवार की सुबह श्री सोनी राष्ट्रहित सर्वप्रथम को वरीयता देते हुए परिवार के सभी सदस्यों के साथ नगर के शाहगंज पड़ाव पर बने मतदान केन्द्र में जाकर मतदान किया। इसके बाद मां के अंतिम संस्कार हेतु शवयात्रा राम घाट के लिये प्रस्थान किया।

चौकियां धाम के मतदान केन्द्र की ईवीएम खराब होने पर लौटे मतदाता
45 मिनट बाद ईवीएम ठीक होने के बाद शुरू हुआ मतदान
चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अभिनव प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ संख्या 212 पर ईवीएम चालू न होने पर सुबह के निर्धारित समय 7 बजे मतदान शुरू नहीं हो सका। महिला—पुरुष मतदाता कतारबद्ध होकर ईवीएम चालू होने का इंतजार करते रहे। लगभग 40 मिनट तक मतदान शुरू न होने पर लाइन में लगे महिला—पुरुष मतदाता वापस लौट गये। लगभग पौने 8 बजे ईवीएम चलने पर मतदान शुरू हुआ। लौटे मतदाता कुछ घण्टे बाद वापस आकर मतदान किये।

101 साल की मोहिनी मिश्रा ने राम मन्दिर के नाम पर किया मतदान
अलीगंज, जौनपुर। जनपद के ढेरापुर (अलीगंज) निवासी मोहिनी मिश्रा जिनकी उम्र 101 साल है, ने शनिवार को अभयचन्द्र पट्टी मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि “मतदान हमारा अधिकार है, इसलिए वह सभी चुनाव में मतदान करने बूथ पर जरूर आती हैं। सालों से उनकी इच्छा थी कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हो जो पूरी हो गयी। हमने इस बार राम मंदिर के नाम अपना वोट किया। बता दें कि चुनाव आयोग ने बुजुर्गों को घर पर ही वोट दिलाने इंतजाम किया था लेकिन इन्होंने बूथ पर जाकर मतदान देने का विकल्प चुना था, ताकि उन्हें देख लोग जागरूक हों और मतदान के लिए प्रेरित हों। इनके बेटे संजय मिश्रा एडवोकेट कहते हैं कि कोई ऐसा चुनाव नहीं होगा जिसमें वह मतदान न करती हों।

105 वर्षीया जग्गी देवी ने भी किया मतदान
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड अन्तर्गत समाजवादी इण्टर कॉलेज गभिरन के बूथ संख्या 20 पर लगभग 105 वर्षीया जग्गी देवी पत्नी स्व. धनई राम यादव ने शनिवार को मतदान किया। इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मतदान करना मेरा अधिकार है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके 3 पुत्र हैं जिनमें सबसे बड़ा वंशराज यादव सहकारी विभाग से सेवानिवृत्त हैं। वहीं दूसरा बेटा रामराज यादव कानून गो से सेवानिवृत हैं। सबसे छोटा बेटा राम स्वारथ यादव खेती का काम देखते हैं। वहीं पर उनके पास दो पोता रेलवे एवं शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। दो पोती शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रही हैं।

पैर से विकलांग एवं नेत्रहीन बुजुर्ग ने भी दिया वोट
थानागद्दी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा छतरीपुर, टुसौरी, मई, भड़ेहरी, कुसिया आदि ग्राम पंचायत में तपती धूप में भी मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान किये। साथ ही आपसी भाईचारा एवं सामंजस्य को भी बनाये रखे। ग्राम प्रधान छतरीपुर द्वारा विद्यालय परिसर में छाया की व्यवस्था के साथ मतदाताओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। वहीं ग्रामसभा कुसियां बारिया में समाजसेवी रिंकू सिंह ने मतदाताओं के लिये जलपान की व्यवस्था किया था। देखा गया कि लगभग 95 वर्ष के बुजुर्ग जो पैर से विकलांग एवं नेत्रहीन हैं, ने बूथ पर जाकर उत्साहपूर्वक मतदान किया। श्याम केसरी चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक भी किया।

खटिया पर लिटाकर मतदान केन्द्र ले गये परिजन
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय उत्तरगावां के प्रांगण में बने मतदान केन्द्र पर एक ऐसी मतदाता देखी गयी जिसे खटिया पर लिटाकर मतदान करने के लिये परिजन लाये थे। यह देख लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इस बाबत दिनेश यादव फौजी ने बताया कि उक्त मतदाता का नाम खेतला देवी 80 वर्ष है जिनकी इच्छा थी कि वह मतदान अवश्य करें। तबियत एवं उम्र हाबी होने के चलते वह इस समय अस्वस्थ चल रही थीं जिस पर परिजन उन्हें खटिया पर लिटाकर मतदान केन्द्र गये जहां उन्होंने अपनी इच्छा पूरी करते हुये मतदान किया। वह क्षेत्र के पौना गांव की निवासी हैं जो इस समय काफी बीमार चल रही हैं।

ऋषि यादव ने गोद में लेकर विकलांग को कराया मतदान
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के दिव्यांग राकेश यादव 35 वर्ष ने बूथ संख्या 68 ग्राम मोहिउद्दीनपुर में मतदान किया। विकलांग होने के नाते मतदान केन्द्र पर मौजूद समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष ऋषि यादव एडवोकेट ने राकेश को अपनी गोद में लेकर मतदान करवाया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 1195 में से 791 मत पड़े।

परिजन संग 95 वर्षीया हीरावती ने किया मतदान
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के मल्हनी विधानसभा के चुरावनपुर बूथ पर सुबह व्हीलचेयर पर परिजनों संग मतदान करने पहुंचीं पूर्व ग्राम प्रधान 95 वर्षीय हीरावती मिश्रा का मतदान लोगों के प्रेरणाश्रोत रहा। श्रीमती मिश्रा के पति स्व. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ग्राम प्रधान के साथ प्रख्यात चिकित्सक व समाजसेवी रहे। इनके पुत्र डॉ. अरविंद मिश्र मत्स्य विभाग डिप्टी डायरेक्टर पद से सेवानिवृत्त हैं जबकि दूसरे पुत्र डॉ. मनोज मिश्र पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं।

पहली बार मतदान करने गये युवाओं में दिखा उत्साह
शाहगंज, जौनपुर। पहली बार युवाओं ने मतदान किया। इस समय उन्हें कजब का उत्साह देखने को मिला। सेल्फी प्वाइंट पर देखा गया कि उमंग कसेरा, आयुष कसेरा, शिवम अग्रहरी ने फोटो खिचवायीं। इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम लोग पहली बार वोट दिये हैं।

फिजीशियन डा. प्रभात ने परिवार के साथ किया मतदान
जौनपुर। जिला चिकित्सालय में फिजीशियन के पद पर तैनात डा. प्रभात सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। साथ ही अपने दोनों बच्चों को भी साथ ले गये जिन्हें डा. सिंह ने बताया कि मतदान करना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। इसका प्रयोग करके हमें एक स्वस्थ एवं स्वतंत्र सरकार बनानी चाहिये। देश का नागरिक होने का परम कर्तव्य है कि मतदाता को अपने मतदान का अवश्य प्रयोग करना चाहिये।

जौनपुर में 55.52 एवं मछलीशहर में पड़े 54.43 प्रतिशत मत
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन—2024 जनपद में सकुलश सम्पन्न हो गया। सूचना विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार लोकसभा क्षेत्र 73-जौनपुर में 55.52 प्रतिशत मतदान पड़े। वहीं 74-मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में 54.43 प्रतिशत मतदान पड़े।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent