JAUNPUR NEWS : जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, जगह—जगह हुये कार्यक्रम

JAUNPUR NEWS : जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, जगह—जगह हुये कार्यक्रम

राज्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम लोगों ने फहराया तिरंगा
अजय पाण्डेय/बिपिन सैनी
जौनपुर। जनपद में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसको लेकर जगह—जगह ध्वजारोहण करते हुये राष्ट्रगान किया गया। साथ ही बच्चों सहित अन्य लोगों ने देशभक्ति से ओत—प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करके लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिसके बाद परेड का निरीक्षण किया। साथ ही कहा कि देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, क्रांतिकारी भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद आदि विभूतियों की कुर्बानी को हम कभी नहीं भूल सकते हैं। राज्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को सम्मानित भी किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने विभिन्न राष्ट्रवादी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्रा, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, जिलाधिकारी अनुज झा, पुलिस अधीक्षक डॉ० अजय पाल शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में जिलाधिकारी अनुज झा ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में झंडारोहण करते हुये उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित लोगों को देश के गोल्डन जुबली यानी 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि एक लंबे संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली है। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश विकसित देश की ओर अग्रसर है। आने वाले 25 साल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि. एव रा. राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन आशीष त्रिपाठी ने किया। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने विकास भवन में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जिसके बाद उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे। वहीं शीतला चौकियां धाम में मन्दिर के महंत विवेकानन्द पण्डा ने मन्दिर के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण करने के बाद लोगों में प्रसाद बांटा। इस अवसर पर मुक्तेश्वर पण्डा, अरूण पण्डा (टप्पू), राहुल मोदनवाल, अनुज सोनकर, समाजसेवी सूरज सेठ, माना मोदनवाल, बृजेश सैनी, प्रियांशु सैनी, विजय पण्डा, मोनी पण्डा, रिशु पण्डा, शुभम पण्डा, संदीप माली, कोस्तुभ पंडित, राजन पण्डा, रवि पण्डा, बब्बू पण्डा, आशीष माली, गौतम सोनकर, नितेश त्रिपाठी, गुड्डू त्रिपाठी, नागेश त्रिपाठी, शोले त्रिपाठी, सुमित त्रिपाठी, शुभम गिरी, धीरज साहू, विनोद साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे। नगर के उर्दू बाजार के बारीनाथ मठ के पास स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कालेज के प्रांगण में ध्वजारोहण हुआ। यह कार्यक्रम वरिष्ठ सर्जन डा. आदित्य सिंह ने किया। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान किया जिसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति किया। इस अवसर पर प्रबन्धक संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रधानाचार्य गणेश दत्त, संजय तिवारी, राज बहादुर, दिलीप पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट ने 75वें गणतंत्र दिवस पर जनपद में नाथ सम्प्रदाय के अति प्राचीन मठ “बाबा बारीनाथ मंदिर” टैगोर नगर (उर्दू बाजार) परिसर में मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर एवं कार्यक्रम अध्यक्ष जगदीश चंद्र गुप्त अध्यक्ष मानस प्रचारणीय सभा जौनपुर ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात्अ तिथिद्वय ने शांति के प्रतीक ‘कबूतर’ व ‘गुब्बारे’ नील गगन में छोड़ा। उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रगान करके देश की एकता-अखंडता अक्षुण्य रखने की शपथ लिया। ज़ेब्रा फाउण्डेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्रम् व स्मृति चिह्न भेंट करके स्वागत किया। इस अवसर पर संजय सेठ, विजयंत सोंथालिया, सुधीर अंशुल, नीरज शाह, अमरनाथ सेठ, ज्ञानचंद्र गुप्त, ज्ञानेश्वर जी, राजीव जौहरी, नागेन्द्र जायसवाल, हरी लाल यादव, देवेश वैश्य, रवि विश्वकर्मा, दीपक सोनी, वीरेंद्र सेठ, जय प्रकाश यादव, अशोक सेठ, अतुल जौहरी, ओम प्रकाश यादव, श्याम वर्मा, सूरज यादव, अंकित गुप्ता, प्रदीप यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संस्कार भारती जौनपुर ने भारत माता पूजनोत्सव मनाया जिसको लेकर नगर के ओलन्दगंज स्थित चौरा माता मंदिर के पास संस्था के सदस्यों सहित जनसामान्य की सहभागिता के साथ हुये कार्यक्रम में भारत माता को पुष्प अर्पित करके दीपक जलाते हुये वंदेमातरम गायन सामूहिक रूप से हुआ। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक रविंद्रनाथ, सह मंत्री विष्णु गौड़, उपाध्यक्ष ऋषि श्रीवास्तव, सुप्रतीक गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजकमल, सह कोषाध्यक्ष मनीष अस्थाना, महामंत्री अमित गुप्ता उपस्थित रहे। इसी क्रम में संस्था द्वारा भारत माता पूजन उत्सव का कार्यक्रम गौराबादशाहपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के प्रांगण में हुआ जहां जहां अध्यापकों एवं बच्चों ने मां भारती को पुष्पार्चन करके वंदे मातरम का गायन सामूहिक रूप से किया। इस अवसर पर संस्था के प्रतिनिधि के रूप में कमलेश आचार्य, संस्कार भारती जौनपुर के विभाग प्रमुख आदि उपस्थित रहे। दीवानी न्यायालय में जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल व संघ भवन में बार अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय व मंत्री अनिल सिंह ने ध्वजारोहण किया। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल में पीठासीन अधिकारी भूदेव गौतम ने ध्वजारोहण किया व संविधान की शपथ दिलवाया। इस अवसर पर अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव, बृजेश निषाद, सूर्यमणि पांडेय, सत्येन्द्र सिंह, नीलेश, राज नरायन यादव, मोहसिन जमाल,सुधीर राय, सद्दाम,दीमक, अमितेश आदि उपस्थित थे। नगर के पुरानी बाज़ार स्थित सेंट जेफर्स स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया जहां बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या व प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्य ने ध्वजारोहण किया। वरिष्ठ समाजसेवी व स्कूल के संस्थापक डा. अलमदार नज़र ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा प्रिंसिपल विनय राय ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लालचन्द मौर्य, मनोज चतुर्वेदी, आरिफ़ हबीब, पालो श्रीवास्तव, विवेक मौर्य, अनवर जमाल एडवोकेट, कमालुद्दीन, कपिल चौबे, सरफ़राज़ अहमद, एकरार हुसैन, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन जौनपुर के सम्मानित पदाधिकारीगण सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent