JAUNPUR NEWS : शास्त्री सेतु की रेलिंग क्षतिग्रस्त, आवागमन किया गया परिवर्तित

JAUNPUR NEWS : शास्त्री सेतु की रेलिंग क्षतिग्रस्त, आवागमन किया गया परिवर्तित

अजय पाण्डेय
जौनपुर। नगर के शास्त्री सेतु की एक्सपेंशन ज्वाइंट रेलिंग क्षतिग्रस्त है जिसके स्थान पर नया एक्सपेंशन ज्वाइंट एवं रेलिंग का कार्य तथा वियरिंग में आयलिंग ग्रीसिंग इत्यादि का कार्य किया जाना है। एक्सपेंशन ज्वाइंट में कंक्रीट का भी कार्य सम्मिलित है जिसकी कास्टिंग, क्वैरिंग भी की जानी है। उक्त अवधि तक कोई भी वाहन पुल के ऊपर चलाया जाना संभव नहीं पुल के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत कराये जाने में कम से कम एक माह का समय लगना सम्भावित है।

उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत शास्त्री सेतु पर समस्त वाहनों (दो पहिए वाहनों को छोड़कर) का आवगमन पूरी तरह से 15 अप्रैल से निषेध कर दिया जायेगा।
उक्त बातें जी0डी0 शुक्ला प्रभारी निरीक्षक यातायात ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। साथ ही आगे बताया कि ऐसे में शाहगंज की तरफ से आने वाले तीन व चार पहिया वाहन पूर्वांचल विश्वविद्यालय, करंजाकला मोड़ से करंजाकला से छबिलेपुर से छुन्छा पुल से बसारतपुर होते हुये हाइवे पर जायेंगे। प्रयागराज की तरफ से आने वाले तीन व चार पहिया वाहन आर0टी0ओ0 तिराहा से नाथुपुर रेलवे क्रासिंग होते हुये जमैथा पुल से धर्मापुर से प्रसाद तिराहा होते हुये आजमगढ़ की तरफ जायेंगे। वाराणसी की तरफ से आने वाले तीन व चार पहिया वाहन आर0टी0ओ0 तिराहा से नाथुपुर रेलवे क्रासिंग होते हुये जमैथा पुल से धर्मापुर, से प्रसाद तिराहा होते हुये आजमगढ़ की तरफ जायेंगे।

उन्होंने बताया कि भदोही की तरफ से आने वाले तीन व चार पहिया वाहन आरटीओ तिराहा से नाथूपुर रेलवे क्रासिंग होते हुये जमैथा पुल से धर्मापुर से प्रसाद तिराहा होते हुये आजमगढ़ की तरफ जायेंगे। आजमगढ़ की तरफ से आने वाले तीन व चार पहिया वाहन प्रसाद तिराहा, धर्मापुर, जमैथा पुल, नाथूपुर रेलवे क्रासिंग से आर0टी0ओ0 तिराहा होते हुये होते हुये भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी की तरफ जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान शास्त्री पुल के दोनों ओर सीमेंटेड डिवाइडर स्थापित करके दो पहिया वाहन के अतिरिक्त सभी वाहनों को रोका जाएगा, इसलिए किसी भी स्थिति में पुल के पास पहुंचने पर पुनः वापस करना काफी मुश्किल होगा, इसलिए सभी वाहन चालकों से आग्रह किया जाता है कि असहज की स्थिति से स्वयं को बचाएं व लागू ड्राई वर्जन का पालन करें।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent