Jaunpur News : महिलाओं की जागरूकता के लिये कार्यक्रम आयोजित

Jaunpur News : महिलाओं की जागरूकता के लिये कार्यक्रम आयोजित

जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 नवम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और मिशन शक्ति फेस 3 के तहत खंड विकास सभागार सिरकोनी में महिलाओं की जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या जी उपस्थित हुई। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि समाज में बालक और बालिकाओं में कोई भेद नहीं है किंतु कुछ विकृति मानसिकता के लोग हैं जिनके कारण आज भी महिलाओं को डर बना रहता है जिसके चलते महिलाओं को आगे लाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा एक उपयुक्त माध्यम है। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव शिवानी रावत द्वारा महिलाओं को उनके अधिकार से संबंधित समस्त जानकारियां प्रदान की गई।

Jaunpur News : महिलाओं की जागरूकता के लिये कार्यक्रम आयोजित

जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराया गया तथा जीरो मुकदमे के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि जीरो मुकदमा बिल्कुल मुकदमा की ही तरह है। दोनों में अंतर बस इतना है कि मुकदमा उसी जगह के पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई जा सकती है जहां पर घटना हुई है जबकि जीरो मुकदमा आप कहीं पर भी दर्ज करा सकते हैं। जीरो मुकदमा में पुलिस को शिकायत के आधार पर केस दर्ज करना होगा। केस दर्ज होने के बाद इसे संबधित थाने में ट्रांसफर कर दिया जाता है। कार्यक्रम में तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent