Jaunpur News : जीवित प्रमाण पत्र आनलाइन प्रस्तुत कर दें पेंशनर्सः कोषाधिकारी

Jaunpur News : जीवित प्रमाण पत्र आनलाइन प्रस्तुत कर दें पेंशनर्सः कोषाधिकारी

जौनपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार ने समस्त श्रेणी के ऐसे पेंशनरों को अवगत कराया कि जो कोषागार जौनपुर से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं और जिनके जीवित प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो गयी है। अर्थात 1 वर्ष पूर्ण हो गया है, वे कोषागार में रजिस्ट्रेशन होने की स्थिति में किसी भी नजदीकी जीवन प्रमाण पत्र केन्द्र व नागरिक सुविधा केन्द्र जहां पर बायोमेट्रिक सुविधा उपलब्ध हो अथवा नजदीकी पोस्ट आफिस के पोस्टमास्टर से सम्पर्क कर निर्धारित वेबसाइट पर जाकर अपना डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र आनलाइन प्रेषित कर दें। ऐसे पेंशनरों को वार्षिक सत्यापन हेतु जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के उददेश्य से कोषागार में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है।

Jaunpur News : Pensioners should submit the living certificate online: Treasury officer

डिजीटल जीवित प्रमाण पत्र प्रेषित न कर पाने की स्थिति में ही 5 नवम्बर के पश्चात बैंक शाखा द्वारा प्रमाणित फोटो युक्त पेंशन पासबुक, पेंशनर परिचय पत्र, पीपीओ की प्रति, आधार कार्ड तथा पैन कार्ड के साथ कोषागार में उपस्थित होकर अपने विभाग से सम्बन्धित पटल पर अपना जीवित प्रमाण पत्र अवश्य प्रस्तुत कर दें जिससे आगे उनकी पेंशन प्रेषण में कोई अवरोध न हो। राज्य विद्युत परिषद के पेंशनरों को माह मई 2022 में उपस्थित होना है। इसके अतिरिक्त पेंशनर अपना जीवित प्रमाण पत्र निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार बैंक के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों व प्रदेश के किसी भी मुख्य व वरिष्ठ कोषाधिकारी से भी प्रमाणित कराकर कोषागार कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent