Jaunpur News : पद्म विभूषण जगदगुरु रामभद्राचार्य द्वार का हुआ लोकार्पण

Jaunpur News : पद्म विभूषण जगदगुरु रामभद्राचार्य द्वार का हुआ लोकार्पण

जय प्रकाश तिवारी
शचीपुरम् सुजानगंज, जौनपुर। पद्म विभूषण जगदगुरु श्री रामभद्राचार्य जी की जन्म भूमि शचीपुरम् मे क्षेत्र पंचायत निधि द्वारा निर्मित पदम् विभूषण जगदगुरु रामभद्राचार्य द्वार का लोकार्पण मुख्य अतिथि श्री मनीष कुमार वर्मा ,जिलाधिकारी जौनपुर व विशिष्ट अतिथि रमापति मिश्रा कुलसचिव रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय ,चित्रकूट ने किया। जन्म भूमि शचीपुरम मे आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष वर्मा को बुंके, शाल, मोमेंटो, माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन एस० पी० मिश्रा पीआरओ, चित्रकूट ने किया। विशिष्ट अतिथि रमापति मिश्रा कुलसचिव दिब्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट को शाल माला पहनाकर स्वागत प्रत्यूष मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर डीएम ने शचीपुरम व क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में सरकार द्वारा संचालित योजनाएं संचालित है सभी पात्र लाभार्थी को 33 सोखता गढे, 241 मीटर नाली निर्माण, कूडा घर कंपोस्ट पिट निर्माण, 30 नग पंचायत मे स्टीट लाईट, सरकारी तालाब की खुदाई ,निर्माण, शिव मंदिर के पास सरकारी तालाब से अवैध कब्जे को हटाकर दर्ज तालाब की खुदाई, बैठक बेंच, निर्माण, एस बी एम फेज 2 के अंतर्गत 178 नये शौचालय लाभार्थियों का चयन, 2021-22 मे 6 आवास योजना में निर्माण, शचीपुरम में 55 वृद्ध महिला पेंशन, 32 विधवा पेंशन, 12 दिब्यांग पेंशन, किसान केडिट संमान योजना में 449 हैं। आयोजित कार्यक्रम मे डीएम ने कहा कि क्षेत्र वासियों व जिले का सौभाग्य है कि आपके गांव में विश्व प्रसिद्ध, महान संत, परम पूज्य जगदगुरु जी की जन्म भूमि हैं।

यह ऐतिहासिक गाव हैं आपके लिए सरकार भी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होगी।एस पी मिश्रा ने गाव के लिए सदैव तत्पर रहकर विभिन्न विभागों की संचालित योजनाएं लागू करने के लिए पहल करते रहते हैं। आपको सहयोग करने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि रमापति मिश्रा ने डीएम को शचीपुरम में पधारने के लिए जिला प्रशासन से जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, डीडीओ बी० बी० सिंह, और विकास खंड से सचिन कुमार भारती खंड विकास अधिकारी सुजानगंज, रामकृष्ण यादव, एडीओ पंचायत, सचिव अमित गुप्ता, ग्राम प्रधान मनोज यादव, अमृतांशु मिश्रा आदि को धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबंधित डीएम महोदय को 8 सूत्रीय क्षेत्र के विकास के लिए एस०पी० मिश्रा ने ज्ञापन भी दिया। डीएम ने शचीपुरम व क्षेत्र वासियों की 10 समस्याओ का मौके पर निदान किया। इस अवसर पर आनंद मिश्रा, अमृतांशु मिश्रा, दिवाकर तिवारी, लोकेश मिश्रा, सोनू मिश्रा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent