Jaunpur News : ओजोन परत क्षरण पर्यावरण के लिये चिन्ताजनकः प्रो. बलराम

Jaunpur News : ओजोन परत क्षरण पर्यावरण के लिये चिन्ताजनकः प्रो. बलराम

Jaunpur News : Ozone layer depletion is worrying for the environment: Prof. Balaram

सिद्दीकपुर, जौनपुर। विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भइया संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में ओजोन परत क्षरण एवं इसके प्रभाव पर व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. बलराम पाणि ने कहा कि ओजोन परत वातावरण के समताप मंडल में एक महत्वपूर्ण परत है। यह ओजोन परत पर्यावरण को हानिकारक पराबैंगनी किरणों से सुरक्षित रखता है। विभिन्न हानिकारक रसायन इस परत को क्षति पहुँचा रहे है। मुख्य रूप से क्लोरोफ्लोरो कार्बन, क्लोरीन इस परत का क्षरण कर रहे है।

इसी क्रम में पूविवि के कुलसचिव महेन्द्र कुमार ने कहा कि ओजोन परत को क्षरण से बचना बहुत आवश्यक है। प्रो. बीबी तिवारी ने कहा कि ओजोन परत क्षरण का मानव स्वास्थ्य पर बुरा पड़ रहा है। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक प्रो. देवराज सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डा. नितेश जायसवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. नीरज अवस्थी ने किया। इस अवसर पर डा. प्रमोद यादव, डा. मिथिलेश यादव, डा. आशीष वर्मा, डा. गिरिधर मिश्र, डा. पुनीत धवन, दिनेश वर्मा, डा. धीरेन्द्र चौधरी, सौरभ कुमार, दीपक मौर्य आदि उपस्थित रहे।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

 

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

 

बैंक, मॉल, हॉस्पिटल सहित बड़े जगह के प्रतिष्ठान वाले इच्छुक लोग सम्पर्क करें 919506378387

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent