Jaunpur News : ​लक्ष्मी हेल्थ केयर हॉस्पिटल में अब भारी-भरकम छूट पर होगा ऑपरेशन

Jaunpur News : ​लक्ष्मी हेल्थ केयर हॉस्पिटल में अब भारी-भरकम छूट पर होगा ऑपरेशन

जौनपुर। जनपदवासियों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि शहर के शाहगंज रोड कुत्तूपुर स्थित लक्ष्मी हेल्थ केयर सेन्टर एण्ड हॉस्पिटल में अब मरीजों का भारी-भरकम छूट पर ऑपरेशन और उपचार होगा। परामर्श फीस भी मात्र एक रूपए होगी।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक एवं जाने-माने सर्जन डा0 संदीप मौर्य यह सराहनीय कार्य अपने पिता स्व0 रामजीत मौर्य की द्वितीय पुण्यतिथि 28 अक्टूबर से करने जा रहे हैं। उन्होंने तरुणमित्र को बताया कि हमारे पिता जी का कहना था कि यह हॉस्पिटल गरीब मरीजों की सेवा के लिए खोला गया है न कि कमाई के लिए।

उन्होंने एक वाक्या सुनाया कि उनके अस्पताल में एक बार निहायत गरीब पहुंचा और पैसे के अभाव में ऑपरेशन न होने की बात कहकर रोने लगा। जिस पर मुझे दया आ गयी और मैने उसका पूर्णतया नि:शुल्क ऑपरेशन किया। ऑपरेशन, जांच, बेड चार्ज, अथवा दवा के नाम पर उससे फूटी कौड़ी भी नहीं लिया। पूरी तरह स्वस्थ होकर जब वह अस्पताल से घर जाने लगा तो उसके ऑखों से खुशी के आँशू छलक पड़े। तभी से मैने ठान लिया कि मरीजों के उपचार में छूट दिया जाए जिससे पैसे के अभाव में अस्पताल न पहुंच पाने वाले इस तरह के लोगों का भी उपचार हो सके।

उन्होंने कहा कि पूज्य पिताजी की पुण्यतिथि से पूरे एक माह तक चिकित्सकीय सलाह की फीस सरकारी अस्पताल की भांति मात्र एक रूपए होगी। जनरल सर्जरी मात्र दस हजार रूपए में दवा खर्च सहित होगा। बच्चेदानी, पित्त की थैली, बवासीर, हार्निया, ऑपरेशन से बच्चा पैदा करना, पेशाब थैली की पथरी, प्रोस्टेड इत्यादि, इसी तरह नार्मल डिलेवरी दवा सहित चार हजार व हाइड्रोसील का ऑपरेशन सिर्फ तीन हजार रूपए में होगा। अपेन्डिक्स, पित्त की थैली की पथरी, ओंवरियनसिस्ट का दूरबिन द्वारा ऑपरेशन दवा सहित 15000, जनरल मेडिसिन के मरीज का परामर्श एक रूपए, ब्लड, यूरिन, एक्स-रे, ईसीजी, टीएमटी समेत पैथोलॉजी जाँच में पचास प्रतिशत तक की छूट, साँस के मरीजों को दो घंटे तक ऑक्सीजन नि:शुल्क, आँख के पॉवर के चश्मे मात्र दो सौ रूपए, नसबंदी महिला नि:शुल्क व 1400 रूपए का चेक तुरन्त दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार की फिजियोथेरेपी मात्र सौ रूपए में होगी। उपरोक्त सभी उपचार एवं ऑपरेशन में अस्पताल के डा0 संदीप मौर्य, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 चन्द्रकला मौर्या समेत डा0 एके गुप्त एमडी, डा0 कृतिका त्रिपाठी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 चंदन आदि अपनी-अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent