Jaunpur News : प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ

Jaunpur News : प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ

जर्जर छप्पर में रहने को मजबूर है परिवार, कभी भी हो सकती अनहोनी

चौकियां धाम, जौनपुर। जहां भारत सरकार के आवास विकास योजना के तहत गरीब परिवारों को मकान बनवा रही है लेकिन जमीनी हकीकत इस योजना का लाभ अभी भी असहाय, गरीब परिवार तक नहीं पहुंच रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गीता देवी 30 वर्ष पत्नी स्व. श्याम सेठ शीतला चौकियां धाम क्षेत्र के देवचंदपुर की निवासी है। 4 वर्ष पहले ही एक दुर्घटना में पति की मौत हो चुकी है। परिवार में 2 बच्चे हैं। एक 10 वर्ष व एक 7 वर्ष का विकलांग बच्चा है।

पति के मौत के बाद दूसरों के घर-घर जाकर झाड़ू पोछा बर्तन साफ कर महिला अपना व बच्चों का पालन-पोषण करती है। फरवरी 2021 को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसने अपना पुराना जर्जर मकान दिखाकर फार्म जमा किए जिसकी पहली किस्त एक महीने बाद मार्च में एसबीआई खाता संख्या 34544614704 में आ गई थी। महिला उसने पुराने जर्जर मकान गिराकर कार्य प्रारंभ किया। नींव रखी जा चुकी है। 7 महीने बीतने के बाद भी अभी तक दूसरी किस्त महिला के खाते में नहीं आई। बारिश होने पर खुले आसमान में रहने को विवश महिला ने किसी तरह टूटे हुए मकान पर अब छप्पर डालकर दो बच्चों के साथ जीवन यापन कर रही है। आधी बारिश होने पर डरी-सहमी रहती हैं।

बारिश होने पर दोनों बच्चों के साथ रहने वाली महिला टूटे छप्पर में भीगने को मजबूर होना पड़ता है। भय का माहौल बना रहता है। कभी भी भरभराकर गिर सकता है टीनशेड डर व भय के साए में जीने को मजबूर महिला अब परेशान होकर क्षेेत्र के जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रही है। राशन कार्ड के नाम पर इस महिला के पर गरीबी रेखा के नीचे का कार्ड भी नहीं बना है जिसकी वह पात्र हैं। उस सूची में न शामिल हो अंत्योदय कार्ड धारक है। सरकार की योजना से कोसों दूर है। महिला की मदद के लिए जिला प्रशासन, सम्बन्धित विभाग जल्द से जल्द मदद के लिए आगे आए नहीं तो किसी दिन बड़ी अनहोनी घटना परिवार में घट सकती है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent