Jaunpur News : मतदाता पर्ची वितरण की हो रही मानिटरिंग

Jaunpur News : मतदाता पर्ची वितरण की हो रही मानिटरिंग

घर-घर जाकर समय से मतदाता पर्ची बांटें बीएलओ
जौनपुर। चुनाव आयोग द्वारा मतदान वाले दिन मतदाताओं को परेशानी न हो, इसके लिए पहले से ही संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदाताओं के घर-घर जाकर वोटर पर्ची बांट रहे। साथ ही मतदान से संबंधित जरूरी निर्देश वाली एक मतदाता गाइड भी दे रहे हैं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के लिए जनपद में निरन्तर स्वीप गतिविधियां हो रही हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अब बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए सर्वप्रथम बीएलओ वोटर पर्ची को सभी मतदाताओं को समय से उपलब्ध करा दे, लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही होगी। बीएलओ अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वहन कर रहे हैं कि नहीं, वोटर पर्ची ठीक से वितरित हो रही है, इसकी मानीटरिंग की जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल को दी है। कुल 3510 मतदान केंद्रों पर 3510 बीएलओ से मतदाता पर्ची वितरण की सूचना एकत्र करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 79 स्पेशल एडुकेटर्स को लगाया है जो प्रतिदिन 50-50 बीएलओ से दूरभाष पर बात करके 17 मई से लगातार सूचना प्राप्त कर रहे हैं। डा. पटेल ने कहा कि जनपद में 25 मई को मतदान है। मतदान के लिए मतदाताओं को अपना बूथ ढूढ़ने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए बीएलओ की टीम घर-घर जाकर मतदाता पर्ची पहुंचा रही है। मतदाताओं को उनके मतदाता क्रमांक की पर्चियां दी जा रही हैं, ताकि मतदाताओं को मतदान करने में कोई असुविधा न हो। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय एवं रंजीत चौधरी ने स्पेशल एजूकेटर्स से प्रति दिन बीएलओ को दूरभाष करके सूचना एकत्र कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, जिला समन्वयक एमडीएम अरुण मौर्य, फिजियोथेरेपिस्ट डा पीडी तिवारी, विन्ध्यवासिनी उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent