Jaunpur News : जिला स्वास्थ्य शासी निकाय एवं अन्तर विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

Jaunpur News : जिला स्वास्थ्य शासी निकाय एवं अन्तर विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र मांदड की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य शासी निकाय एवं अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संचारी अभियान 1 से 31 जुलाई तथा दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने के साथ ही विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि बच्चों को भी इसके संदर्भ में जागरूक करें। पशुपालन विभाग को सुकर पालकों के पशुबाड़े में नियमित साफ सफाई करने हेतु निर्देशित करने आदि सहित अन्य विभागों को भी दिशा निर्देश देने के साथ ही माइक्रोप्लान फॉर्मेट तैयार करने के निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात जिला स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक हुई जिसमें उन्होंने केंद्रों पर उपलब्ध मानव संसाधन, दवाओं की उपलब्धता, एएनसी पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, दृष्टिदोष दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम आदि की समीक्षा करते हुए बाहर की दवा लिखे जाने पर एमओआईसी बदलापुर के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ से इसकी जांच कराने तथा वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। एएनसी पंजीकरण में लक्ष्य के सापेक्ष बेहद कम पंजीकरण पर एमओआईसी सिरकोनी को चेतावनी जारी की गई। जननी सुरक्षा योजना में शाहगंज, बक्सा सहित अन्य ब्लॉकों में जहां कम भुगतान होना पाया गया वहां भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए गए। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में सामान्य प्रसव कम पाए जाने पर बदलापुर के सीएचसी प्रभारी के स्थानांतरण का निर्देश देने के साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि देने व वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन भी ब्लॉक में एएनसी पंजीकरण कम हुआ है वहां एमओआईसी को स्पष्टीकरण और चेतावनी जारी किए जाए। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में खराब स्थिति पर सिकरारा, खुटहन एमओआईसी का वेतन रोकने के निर्देश दिए, पोर्टल पर फीडिंग में शाहगंज, सोंधी खुटहन की स्थिति खराब पाई गई। आशाओं के भुगतान की प्रगति की समीक्षा में मुंगराबादशाहपुर में आशाओं का भुगतान बेहद कम किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एमओआईसी के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए
पीएचसी मुंगराबादशाहपुर में मेडिकल वेस्ट के ढेर की जानकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कहीं भी सीएचसी पीएचसी परिसर में मेडिकल वेस्ट दिखाई नहीं पड़ना चाहिए, इसका उचित ढंग से निस्तारण कराएं। पीएचसी तेजी बाजार सदर में 5 साल से ट्रांसफार्मर रखे जाने की जानकारी पर कहा कि तत्काल इसके संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित चिकित्सकगण और आधिकारीगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent