JAUNPUR NEWS : भागवत कथा सुनने से मन का होता है शुद्धीकरण: कथा व्यास

JAUNPUR NEWS : भागवत कथा सुनने से मन का होता है शुद्धीकरण: कथा व्यास
भगवान श्रीकृष्ण के गोकुल पहुंचते ही नन्द बाबा के आंगन में हुआ बधाई गीत व सोहर
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पुरानी बाजार आजमगढ़ रोड पर आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा में अंतरराष्ट्रीय भजन गायक दुर्गविजय मिश्र मुन्ना महाराज ने कथा व्यास के रूप में अपने गृह नगर में कथा कहते हुए श्रीमद् भागवत कथा की महत्व के बारे में लोगों को बताया। साथ ही कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण की सार्थकता तब हैं जब इसे अपने जीवन में और व्यवहार में धारण करेंगे। भागवत कथा के अनुसार निरंतर हरि स्मरण करते हुए अपने जीवन को आनंदमय व मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें, अन्यथा यह कथा केवल मनोरंजन बन कानों के रस तक ही सीमित रह जाएगी। भागवत कथा से मन शुद्धिकरण होता हैं और मन को शान्ति व मुक्ति मिलती है।

संत सद्गुरु का अनुकरण करते हुए हरिस्मरण करें। जहां मौका मिले, भागवत कथा श्रवण करें। कथा श्रवण जन्म जन्मांतर के पाप विकार नष्ट कर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास करता है। कथा व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के लीला वर्णन किया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म होते ही कन्हैया लाल की जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। वहीं गोकुल नंद बाबा के यहां पहुंचने पर जनरल ने बाबा को खुशखबरी मिलती है तो पूरी गोकुल में बधाइयां गीत शोहर की मधुर धुन से भाव—विभोर हो जाता है। कथा के आयोजक प्रदीप सेठ, विजय सेठ, कृष्णकान्त सोनी सभासद प्रतिनिधि ने सत्संग स्थल उपहारों की वर्षा किया। इस कथा को सफल बनाने पवन सेठ, रविकांत सेठ, विकास सोनी, शशिकान्त सोनी, विशाल सोनी, नमन सोनी, सारांश सोनी आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent