JAUNPUR NEWS : जौनपुर में कन्या जन्मोत्सव का किया गया आयोजन

JAUNPUR NEWS : जौनपुर में कन्या जन्मोत्सव का किया गया आयोजन

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के नेतृत्व में 06 फरवरी 2023 को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत लिंग असमानता को समाप्त करने हेतु बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन करने और समाज में व्याप्त कुरीति कि लड़कों के जन्म पर खुशी मनाई जायेगी। लड़कियों की नहीं, के उद्देश्यों को लेकर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदलापुर में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन हुआ जहां विधायक बदलापुर ने कहा कि देश व प्रदेश के सरकार की यह मंशा है कि महिलाओं को समाज अग्रण स्थान मिले इसके लिये सरकार ने यह व्यवस्था बनाई है कि सभी योजनाओं में महिलाओं को मुखिया बनाया जाय।

जैसे शौचालय, आवास, राशन कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, उज्जवला योजना इत्यादि हेतु महिला मुखिया को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी प्रकार जमीन खरीद में भी महिलाओं के नाम से जमीन खरीदने पर स्टाम्प में अतिरिक्त छूट मिलती है। प्रदेश में निवेश करने वाले उद्यमियों को अगर 25 प्रतिशत स्टाम्प छूट है तो महिला उद्यमियों को 30 प्रतिशत छूट मिल रहा है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी बिजय पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को कन्या जन्मोत्सव के उद्देश्यों के बारे में बताया कि जौनपुर में पुरूष और महिला लिंगानुपात बेहतर स्थिति में है लेकिन बाल लिंगानुपात घट रहा है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि इसके लिये आगे आये। उन्होंने उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के सभी पात्र लोगों को लाभान्वित कराये जाने हेतु आवश्यक सहयोग हेतु जनमानस का आह्वान किया। कार्यक्रम में केक काटकर चिकित्सालय में जन्मी तीनों बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाते हुये बेबी हिमालया गिफ्ट पैक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को केक व मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी। कार्यक्रम में आशीष सिंह जिला पंचायत सदस्य, डा0 संजय दूबे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सामु0स्वा0के0 बदलापुर, एसीएमओ डा0 अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में सामुदायिक स्वा0 मडियाहॅू में विधायक डा0 आर0के0 पटेल के नेतृत्व में कन्या जन्मोत्सव मना जहां विधायक ने कहा कि बालिकायें 2 कुलों को रोशन करती हैं, इसलिये हमें लड़का एवं लड़कियों में भेद नहीं करना चाहिये एवं लड़की का पिता होना एक गौरव की बात है। कार्यक्रम में सखी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि जौनपुर में बाल लिंग असमानता घटने के खिलाफ जौनपुर के सभी नागरिकों को स्वयं आगे आना होगा और इसका विरोध करना होगा। कहीं भी भ्रूण हत्या नहीं होना चाहिए। यह हम सभी जनपदवासियों का दायित्व है।

कार्यक्रम में केक काटकर चिकित्सालय में जन्मी 9 बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाते हुये उन्हें बेबी हिमालया गिफ्ट पैक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को केक व मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 एमएस यादव, डा0 ज्ञानती सिंह इत्यादि ने प्रतिभाग किया।
सामुदायिक स्वा0 केन्द्र केराकत में बालिका जन्मोत्सव का आयोजन हुआ जहॉ उपस्थित जनमान्य को सम्बोधित करते हुये जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का विस्तार से वर्णन करते हुये उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला येजना एवं पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन येजना के बारे में बताया। जिला समन्वयक बबीता ने लिंग असमानता के खिलाफ जनपद में हो रही भ्रूण हत्याओं के सम्बन्ध में लोगों का ध्यान आकृष्ट करते हुये कहा कि आप सभी लोग अपनी पहचान छिपाकर भी इसकी शिकायत सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बर 1098, 181 व 112 पर कर सकते हैं जिस पर सरकार द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent