Jaunpur News : शाहगंज में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या

Jaunpur News : शाहगंज में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में सोमवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सबरहद गांव निवासी पत्रकार एवं भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या कर दिया। दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी। घटनास्थल पर जिले के तमाम आलाधिकारी भी पहुंच गये जहां से लाश को अन्त्य परीक्षण हेतु भेजवा दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के सबरहद निवासी आशुतोष श्रीवास्तव पत्रकार के साथ भाजपा की राजनीति भी कर रहे थे। इसके अलावा गो तस्करों एवं भू—माफियाओं के खिलाफ आये दिन आवाज उठाते थे। हत्या क्यों की गयी और किसने किया, इसकी छानबीन पुलिस कर रही है। फिलहाल इस हत्याकाण्ड से पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश है। सूत्रों के अनुसार आशुतोष विगत एक माह पहले ही क्षेत्राधिकारी शाहगंज और कोतवाल शाहगंज को जरिये पत्र अपने जानमाल की रक्षा के लिए गुहार लगाये थे लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया और न ही प्रार्थना-पत्र पर कोई विचार किया। इसी का परिणाम रहा कि दबंग बदमाशों ने सोमवार की सुबह आशुतोष को गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना के बाद पुलिस की लापरवाहीपूर्ण कार्यशैली को लेकर शाहगंजवासियों में जबरदस्त आक्रोश है। लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। वहीं शाहगंज पुरुष अस्पताल पहुंचने पर शाहगंज के पत्रकारों व पुलिस टीम के बीच कहासुनी हो गयी। उधर जिला मुख्यालय पर भी पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए विरोध दर्ज कराया। वहीं पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा मौके पर पहुंचकर मौका—मुआयना करते हुये कुछ लोगों से पूछताछ किया। साथ ही मृतक के परिजनों से 48 घण्टे के अन्दर हत्या का पर्दाफाश करने का आश्वासन भी दिया।

मृतक की भाभी ने क्या कहा


मृत आशुतोष की भाभी डाली श्रीवास्तव ने बताया कि आज मेरा भाई सुबह जलपान करने के बाद बाहर जाने लगा। जब मैं खाने की बात कही तो उसने कहा कि लौटकर आते हैं तो भोजन करेंगे। दो दिन पहले उसने घर में चर्चा करते हुये बताया कि मुझे कोतवाली पुलिस ने बुलाया और कहा कि तुम घर में ही रहो। बाहर मत निकालो, नहीं तो तुम्हारी हत्या हो जाएगी। तब मेरे भाई ने पुलिस से कहा कि मैं एक पत्रकार हूं। बाहर समाज में नहीं जाऊंगा तो मेरा काम कैसे होगा? रही सवाल मेरी हत्या की तो उसके लिये आप पुलिस वाले हैं। मेरी सुरक्षा का बन्दोबस्त कर दीजिये।

आशुतोष की मौत से पत्रकारों में भड़का आक्रोश


जलालपुर, जौनपुर। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर की गयी निर्मम हत्या का विरोध करते हुये पूरा पत्रकार जगत मर्माहत है। जलालपुर बाजार में शोकसभा पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश सचिव पंकज भूषण मिश्र की अध्यक्षता में हुई जहां उपस्थित पत्रकारों ने उक्त घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुये तत्काल बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग किया। साथ ही कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता से पत्रकार खतरे में होता है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था और शस्त्र लाइसेंस शासन-प्रशासन द्वारा दी जाय। शोकसभा में प्रदीप सिंह, गुलजार अली, कमलेश यादव, रामाज्ञा यादव, जहीर अहमद, राजकुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे जिन्होंने दो मिनट का मौन धारण करके शोक जताया।

एक माह पहले सूचना देने के बाद भी सुरक्षा नहीं, आखिर क्यों?
इसी क्रम में कलेक्ट्रेट में स्थित पत्रकार भवन में उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि 48 वर्षीय आशुतोष जी न्यूज पोर्टल चलाते थे जो गो तस्करों और भू—माफियाओं के खिलाफ हमेशा खबरें लिखते थे। सोमवार को आशुतोष किसी काम से क्षेत्र के ही इमरानगंज बाजार बुलेट से जा रहे थे कि चौराहे पर ही बाइक सवार युवकों ने उनके सीने में कई गोलियां उतार दीं। इस हमले में आशुतोष की मौत हो गयी जिसके बाद हत्यारे मौके से फरार हो गये। परिजनों के अनुसार शाहगंज के कोतवाल और क्षेत्राधिकारी ने आशुतोष पर चुनाव के दौरान हमला होने की जानकारी दी थी। आशुतोष ने एक माह पहले ही क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी शाहगंज से जानमाल की रक्षा के लिए गुहार लगाया था लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।

बदलापुर के पत्रकारों ने जताया आक्रोश
बदलापुर के निरीक्षण भवन में अध्यक्ष अर्जुन शर्मा के नेतृत्व में शोकसभा हुई जहां मृतक के आत्मा की शांति एवं परिवार को यह सदमा बर्दाश्त करने की हिम्मत देने के लिए दो मिनट मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि पत्रकार की हत्या प्रशासन के नकारापन को उजागर कर रहा है। आशुतोष श्रीवास्तव के प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी सीओ एवं कोतवाली द्वारा घोर लापरवाही बरती गयी। शोकसभा का संचालन सचिव शशि जायसवाल ने किया। शोकसभा में अखिलेश यादव, दिलशाद अहमद, राजकमल मिश्रा, अमित पाण्डेय, सत्यम मिश्रा, टिंकू यादव, ओंकारनाथ मिश्रा, अभिनय सिंह, विक्की सिंह, महेन्द्र दुबे, रमाकांत यादव, पवन सोनी, रतन लाल आर्य, सूरज जायसवाल सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

शाहगंज कोतवाल के निलम्बन एवं सीओ को हटाने की उठी मांग


पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के बाद जौनपुर के कलेक्ट्रेट स्थित पत्रकार भवन में पत्रकारों की आपात बैठक हुई जहां उपस्थित पत्रकारों ने एक सुर में घटना की निन्दा किया। साथ ही वारदात के पीछे पुलिसिंग की नाकामी बताया। पत्रकारों का कहना है कि आशुतोष पर हमले की सूचना पुलिस को पहले से ही थी। इसके बावजूद आशुतोष को सुरक्षा नहीं दी गयी। उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। पुलिस की इसी उदासीनता से बदमाशों के हौंसले बुलंद हो गये। आखिरकार उन्होंने सोमवार को इमरानगंज चौराहे पर घेरकर आशुतोष को मौत के घाट उतार दिया। पत्रकारों ने शाहगंज कोतवाल तारकेश्वर राय के निलम्बन और क्षेत्राधिकारी शाहगंज को तत्काल हटाने की मांग किया। हमले की पूर्व सूचना होने के बाद भी पत्रकार की हत्या हो जाने पर लापरवाही बरतने के आरोप में दोषी कोतवाल तारकेश्वर राय को निलम्बित करने और क्षेत्राधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग किया। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने मृत साथी के आत्मा की शान्ति के लिये 2 मिनट का मौन धारण करके ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, शशिराज सिन्हा, शम्भूनाथ सिंह, अजीत सिंह, राकेशकान्त पाण्डेय, जावेद अहमद, रामजी जायसवाल, जुबेर अहमद, अरशद अब्बास, देवेन्द्र खरे, दीपक उपाध्याय, प्रमोद गुप्ता, आदित्य भारद्वाज, अखिलेश श्रीवास्तव, अजीत चक्रवर्ती, संतोष राय, संजय चौरसिया, नीतीश राहुल, अजीत गिरी, अहमद हसन, शशि मौर्या, भोले विश्वकर्मा, संजय सिंह, संजय अस्थाना, कृपाशंकर यादव सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन केराकत इकाई आक्रोशित
केराकत, जौनपुर। आशुतोष की हत्या को लेकर सोमवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के केराकत तहसील ईकाई की बैठक जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि पप्पू सरोज के आवास पर हुई जहां जिसमें पत्रकार की सुनियोजित हत्या और पुलिस की लापरवाही पर रोष प्रकट किया गया। पत्रकारों ने कहा कि आशुतोष श्रीवास्तव भू माफियाओं, गोकशी जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त लोगों के खिलाफ समय—समय पर अपनी आवाज उठाते रहते थे जिसके चलते बदमाशों ने उनकी दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। पत्रकारों ने कहा कि आशुतोष ने पुलिस से अपने जानमाल के रक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। बैठक में एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष संजय शुक्ल सहित रामसरन यादव, पंकज सिंह, अरविन्द यादव, प्रीतेश सिंह, केके वर्मा, पप्पू सरोज, नवीन सिंह, पंकज राय आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक दीप नारायण सिंह और संचालन मीडिया प्रभारी विनोद कुमार ने किया।

जौनपुर पत्रकार संघ ने जताया दुख
जौनपुर। शाहगंज में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने से जौनपुर पत्रकार संघ मर्माहत है। अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने मृतक के घर जाकर परिजन को सांत्वना दिया। साथ ही कहा कि सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाय। इस दुख की घड़ी में हमारा संगठन परिजन के साथ खड़ा है। इसके बाद संघ के पदाधिकारीगण पोस्टमार्टम हाउस भी गये। इस मौके पर महामंत्री डा. मधुकर तिवारी, राम दयाल द्विवेदी, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, राजेश मौर्या, देवी सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent