JAUNPUR NEWS : लाइन बाजार व एसओजी की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी

JAUNPUR NEWS : लाइन बाजार व एसओजी की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश
6 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में अपराध में प्रयुक्त सामग्री बरामद
अजय पाण्डेय
जौनपुर। अजय साहनी पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना लाइन बाजार पर पंजीकृत धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादंवि के विवेचना के क्रम में टीम गठित कर अपराध में सम्लित अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। उसी क्रम में आदेश त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार मय हमराह, उपनिरीक्षक मनोज सिंह, एसओजी प्रभारी मय हमराह व उपनिरीक्षक रामजनम यादव प्रभारी सर्विलांस के साथ धन्नेपुर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान सूचना मिली कि धन्नेपुर चौराहे पर मौर्या मेडिकल के बगल में पाल जी के मकान में कुछ लोग नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लेते हैं तथा फर्जी नियुक्ति पत्र देते हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी किया जहां कुछ व्यक्ति व एक महिला मिली। कमरे से 12 मोबाइल 3 गूगल-पे बार कोड, 3 बैग में नौकरी दिलाने वाले विज्ञापन पम्पलेट, एक बैग में कुल 210 फर्जी भरा फार्म, 12 एटीएम, 4 मोहर, एक मोहर पैड 1, वाईफाई एयरटेल राउटर, 4 फर्जी आईडी पर बनी सीम, तलाशी के 4615 रुपये तथा आफिस के बाहर खङा एक मोटरसाइकिल व 1 अल्टो मारुती कार बरामद हुई।

कङाई से पूछताछ पर पकङे गये लोगों ने बताया कि हम लोग जौनपुर सहित आस—पास के जनपद में विभिन्न कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर पम्पलेट छपवाकर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर देते हैं। जब पम्पलेट पर छपे हुए मोबाइल नम्बरों पर काल आती है तो रजिस्ट्रेशन के नाम पर दिल्ली के रहने वाले मोहम्मद सोएब के नम्बर 9058387535 तथा कानपुर के अनुराग कुमार के नम्बर 9260902553 पर फोन पे के माध्यम से पैसा मंगाते हैं तथा फर्जी नियुक्ति पत्र जरिए व्हाट्सएप भेज देते है तथा ड्रेस व ट्रेनिंग के नाम पर और पैसे की मांग करते हैं तथा पैसा मिलने के बाद ज्वाइनिंग मांगने पर समय देकर टाल—मटोल करते रहते हैं। जब काफी पैसा इकट्ठा हो जाता है तब हम लोग आफिस बन्द करके भाग जाते हैं तथा इस्तेमाल किए सिम को बन्द कर तथा पुनः दूसरे जनपद में फर्जी आईडी से नया सिम लेकर पुनः कार्य शुरू करते है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में पंकज कुमार पुत्र महन्तु मौर्या निवासी मेवपुर थाना कदौली कला जनपद सुल्तानपुर, सत्य प्रकाश पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी गौहनिया थाना गोसाइंगंज जिला आयोध्या, अंकुर कुमार पुत्र त्रिलोकीनाथ निवासी अखईपुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर, पियूष पाल पुत्र सुबेदार पाल निवासी पटखौली थाना केराकत जनपद जौनपुर, पूनम सरोज पुत्री स्व0 राज नरायन सरोज निवासी अकबेलपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़, प्रियका राजभर पुत्री रामजनत राजभर निवासी सुग्घी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ हैं।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में आदेश त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार के अलावा निरीक्षक जय प्रकाश यादव, मनोज सिंह प्रभारी एसओजी टीम, रामजनम यादव प्रभारी सर्विलांस, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कमलेश कुमार, उपनिरीक्षक चन्दन राय, उपनिरीक्षक आशुतोष गुप्ता चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज, हे0का0 रोशन कुमार, का0 बृजेश कुमार, म0का0 ज्योति सिंह, म0का0 कविता, हे0का0 विनय सिंह, हे0का0 औरंगजेब खां, का0 सत्य प्रकाश राय, हे0का0 अखिलेश चौधरी एसओजी टीम शामिल रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent