JAUNPUR NEWS : जीएसटी विभाग के अत्याचार के विरोध में ‘जौनपुर बन्द’ रहा सफल

JAUNPUR NEWS : जीएसटी विभाग के अत्याचार के विरोध में ‘जौनपुर बन्द’ रहा सफल

अगली लड़ाई के लिये तैयार रहें व्यापारी बन्धु: श्रवण जायसवाल
जौनपुर। जीएसटी विभाग द्वारा छापेमारी के नाम पर व्यापारियों के किये जा रहे शोषण के विरोध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के आह्वान पर शुक्रवार को जौनपुर बन्द रहा जो पूर्णतया सफल रहा, क्योंकि सुबह से लेकर दोपहर तक लोग चाय—पान के लिये भटकते नजर आये। वहीं बड़े दुकानदार सुबह से लेकर देर शाम तक अपने प्रतिष्ठानों को पूर्णरूपेण बन्द रखकर व्यापार मण्डल के नेतृत्व में जीएसटी विभाग के खिलाफ विरोध दर्ज कराये।

इसके पहले व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर जीएसटी विभाग के खिलाफ नारेबाजी किया। साथ ही सभी दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठानों को बन्द रखकर जीएसटी विभाग की अत्याचार नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

श्री जायसवाल के नेतृत्व में तमाम व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठानों को स्वयं बन्द रखकर छिटपुट खुले दुकानों को बन्द रखने की अपील किया जिसका सभी व्यापारियों ने समर्थन भी किया। जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से लेकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुये सैकड़ों व्यापारी जगह—जगह एकत्रित होकर जीएसटी विभाग के खिलाफ नारेबाजी किये।

इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने सभी व्यापारियों से आह्वान किया कि यदि जीएसटी विभाग की मनमानी नहीं रूकी तो आप लोग कमर कस लिये, क्योंकि व्यापारियों की लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक लड़ा जायेगा। इतना ही नहीं, अनिश्चितकालीन बन्दी के लिये व्यापारी बंधु तैयार रहें।

इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष संजीव साहू, दिनेश यादव फौजी, अमरनाथ मोदनवाल, जीशान खान, रामभजन साहू, नितेश साहू, जितेन्द्र यादव, कन्हैया यादव, रियाजुद्दीन, राजेन्द्र सिंह डाटा, केके सिंह, पूर्व सैनिक कृष्ण कुमार यादव, सभासद कृष्णा यादव, केके यादव, गोलू जायसवाल, राजेश जायसवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

इन संगठनों ने जौनपुर बन्द का किया समर्थन
जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि इस बन्दी को सफल बनाने में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के अलावा दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ, कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति, टैक्सेशन बार एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन, प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन सहित तमाम संगठनों का योगदान रहा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent