JAUNPUR NEWS : हमेशा एक दूसरे की मदद करना सिखाता है इस्लाम: फरहान अहमद

JAUNPUR NEWS : हमेशा एक दूसरे की मदद करना सिखाता है इस्लाम: फरहान अहमद

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान कर लम्बी उम्र की मांगी दुआएं
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। रक्तदान एक नेक काम है। इंसानियत की भलाई का इस्लाम मजहब में बहुत बड़ी हिदायत है। रक्तदान कर अपने खून से किसी इंसान को दोबारा जिंदगी देने में बहुत बड़ा शवाब है। उक्त बातें डेहरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरहान अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके लम्बी उम्र के लिए केराकत सामुदायिक केन्द्र में रक्तदान कर दुआ मांगते हुई कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के लिए काम कर रहे हैं इसलिए रक्तदान कर उनके लिए दुआ मांग रहे हैं।रक्तदान महादान होता है। धीरे-धीरे लोग इसके महत्व को समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है फिर भी बहुत सारे लोग है जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है तो हमारा दायित्व बनता है कि हम उन्हें जागरूक कर उनके दिलों में डर की भावना को खत्म कर उन्हें बताए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। अगर आपकी वजह से किसी की जिंदगी बसती है तो आपको जो संतुष्टिक मिलती है। उसे शब्दों में बयां करना मुमकिन नहीं होता है इसलिए हम सभी को मिलकर आगे आना है और रक्तदान के प्रति आमजन में व्याप्त गलत धारणाओं को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस्लाम हमें यही सिखाता है कि हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए तभी अल्लाह हम पर मेहरबान होगा जो इंसान दूसरों के साथ भलाई करता है वही कौम का सरदार होता है। बता देंं कि हर साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जाता है। मगर इस साल प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इस साल प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य मंत्रालय 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मना रही है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent