JAUNPUR NEWS : सपा कार्यालय पर याद किये गये लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल

JAUNPUR NEWS : सपा कार्यालय पर याद किये गये लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर गुरूवार को लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के श्रद्धांजलि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि लौहपुरुष का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नादिद ग्राम में हुआ था। उनके पिता झवेर भाई पटेल एक साधारण किसान एवं माता लाडबाई साधारण महिला थीं। बचपन से ही पटेल जी कड़ी मेहनत करते आए थे। वह अपने पिता की सहायता करते थे और पेटलाद की एन.के. हाईस्कूल में पढते थे। उन्होंने 1896 में अपनी हाईस्कूल परीक्षा पास की स्कूल के दिनों से ही वे हुशार और विद्वान थे।

घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उनके पिता ने उन्हें कालेज भेजने का निर्णय लिया था लेकिन बल्लभ भाई ने कालेज जाने से इनकार कर दिया और घर पर ही रहकर अपनी कड़ी मेहनत से बैरिस्टर की उपाधि संपादन कर ली। साथ में देश सेवा में कार्य करने लगे बल्लभ भाई पटेल देश के गृह मंत्री के रूप में पहले व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय नागरिक सेवा आईसीएस का भारतीयकरण कर इन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा बनाया। उन्होंने कहा कि सरदार जी देश के आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके मरणोपरांत वर्ष 1991 भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

यह अवार्ड उनके पौत्र विपिन भाई पटेल द्वारा स्वीकार किया गया। सरदार पटेल के सम्मान में अहमदाबाद हवाई अड्डा का नामकरण सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, आनन्द मिश्रा, सुभाष पाल, कमाल आजमी, कौशल यादव, अमजद अली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent