Jaunpur News : पंचायती राज्य निदेशालय लखनऊ से आये प्रशिक्षकों ने दिया प्रधानों को प्रशिक्षण

Jaunpur News : पंचायती राज्य निदेशालय लखनऊ से आये प्रशिक्षकों ने दिया प्रधानों को प्रशिक्षण

Jaunpur News Instructors from the Directorate of Panchayati State Lucknow gave training to the princes

अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में पंचायती राज्य विभाग द्वारा आयोजित सोमवार के दिन ग्राम प्रधानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण में पंचायती राज्य निदेशालय लखनऊ से आए प्रशिक्षक विनय दूबे व रमेश यादव तथा जिला प्रबंधन ईकाई से आए वरूण कुमार ने ग्राम प्रधानों को ग्रामसभा की बैठक, ग्राम पंचायत की योजना, समितियों का कार्य तथा आदर्श ग्राम पंचायत की अवधारणा के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दिए। प्रशिक्षक रमेश यादव ने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था को समझे बिना न माडल ग्राम पंचायत बन सकती है और न ही अच्छा प्रधान बना जा सकता है।

ग्राम प्रधानों को चाहिए कि वह पंचायत की व्यवस्था व नियमों को सीखें और उन पर अमल करें। पंचायती राज विभाग के प्रशिक्षकों ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम में गाँव के विकास संबंधित सभी विषयों की जानकारी दिए। प्रशिक्षक विनय दूबे ने पंचायत तथा ओएसआर संबंधी विषयों को समझाया तथा बताया। वरूण कुमार ने पंचायती राज व्यवस्था व 73वां संविधान संशोधन तथा 29 विषय बताए और ग्रामसभा, ग्राम पंचायत, पंचायत की समितियों के प्रकार सहित ग्राम पंचायत विकास योजना की जानकारी दी। इस बैच में महिला एवं पुरूष सभी ग्राम प्रधान शामिल हुए। और सभी प्रधानों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी पी.के त्रिपाठी, एडीओ क्वापरेटिव रत्नेश सिंह, एडीओ समाज कल्याण प्रदीप सिंह, एडीओ पंचायत अनिल यादव, अनिल सिंह के अलावा ब्लाक के समस्त ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent