Jaunpur News : भारत स्वाभिमान विधि प्रकोष्ठ का हुआ गठन

Jaunpur News : भारत स्वाभिमान विधि प्रकोष्ठ का हुआ गठन

जौनपुर। योग गुरू बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की प्रेरणा से मुख्य केन्द्रीय प्रभारी डा. जयदीप आर्य और राकेश कुमार ने समाज के प्रबुद्ध अधिवक्ता वर्ग को योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों से सीधा जोड़कर जन-जन तक इन विधाओं को पहुंचाने के उद्देश्य के तहत जनपद के भारत स्वाभिमान विधि प्रकोष्ठ (लीगल सेल) का गठन किया। इस टीम में अधिवक्ता हरीनाथ यादव को अध्यक्ष चुना गया। साथ ही जसवंत कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हंसराज चौधरी सचिव और सुरेश कुमार कोषाध्यक्ष बनाये गये।

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में इन पदाधिकारियों के लिए 9 से 13 अक्टूबर तक आयोजित विधि प्रकोष्ठ के शिविर में आचार्य बालकृष्ण और मुख्य केन्द्रीय प्रभारी डा. जयदीप आर्य और राकेश कुमार द्वारा योग, आयुर्वेद के साथ वैधानिक गतिविधियों से सम्बन्धित संगठनात्मक प्रशिक्षण दिया गया। जनपद आगमन पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण के नेतृत्व में पतंजलि योग परिवार के योग शिक्षकों द्वारा मियांपुर स्थित योगस्थली पर स्वागत किया गया।

इस मौके पर पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि संगठनात्मक ढंग से समाज के प्रबुद्ध अधिवक्ता वर्ग को साथ आने से जन-जन तक योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा की विधाओं को और भी गति के साथ बढ़ाया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के चेयरमैन अधिवक्ता राकेश कुमार और वाइस चेयरमैन डा. संतोष कुमार, सुबोध कुमार, सचिव श्रवण कुमार सहित सोशल मीडिया के राज्य प्रभारी कुलदीप योगी, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी शम्भूनाथ, डा. हेमंत, संतोष कुमार, डा. धर्मशीला गुप्ता, डा. ध्रुवराज, डा. चन्द्रसेन, नवीन द्विवेदी, रविन्द्र सिंह, विकास योगी, संजय सिंह, रामसबद, आलोक कुमार, सुनील कुमार, अवधेश विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार पाण्डेय सहित तमाम लोगों ने नयी टीम को बधाई दिया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent