Jaunpur News : प्रतिभा को सम्मान: परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे किये गये पुरस्कृत

Jaunpur News : प्रतिभा को सम्मान: परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे किये गये पुरस्कृत

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर के मदरसा एजाजुल उलूम परिसर में वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्र—छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का आरम्भ कुरआन की तेलावत तथा हम्द पाक से हुआ। कार्यक्रम में मदरसे की छात्रा हलीमा बानो, नूर सबा, गौसिया बानो, जारा फातिमा, उमरा खानम, फिज़ा खां, मन्तशा, जोया अंजुम, तस्कीन ने नातिया कलाम तथा तकरीर एवं अंग्रेजी अरबी संवाद पेश किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि कारी जलालुद्दीन बरकाती, हसनैन खां, आफाक खान, सरफराज अहमद, अफ़जाल ख़ान, इब्राहीम हबीबी आदि ने छात्र—छात्राओं को नगद ईनाम व ट्राफी देकर सम्मानित किया।
मदरसा एजाजुल उलूम की वार्षिक परीक्षा में एलकेजी में प्रथम स्थान उम्मे कुलसुम तथा दितीय स्थान आएरा शफकत, यूकेजी में प्रथम स्थान तूबा बानो, द्वितीय स्थान मुहम्मद अली, कक्षा 1 में जारा बानो को प्रथम, द्वितीय स्थान नूर सबा, कक्षा 2 में सिद्दीक अहमद प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान शाहीन बानो को, कक्षा 3 में प्रथम स्थान यासिर, द्वितीय स्थान हलीमा बानो, कक्षा 4 में प्रथम स्थान तस्मिया, द्वितीय स्थान नुजहत, कक्षा 5 में प्रथम स्थान अलीजा, द्वितीय स्थान नूर फातिमा, गर्ल्स सेक्शन में कक्षा में 6 प्रथम स्थान सलमा बानो, द्वितीय स्थान इकरा परवीन, कक्षा 7 में प्रथम स्थान आयशा, द्वितीय स्थान हलीमा तथा कक्षा 8 में जोया खां ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान अंजुम ने ट्राफी एवं नगद पुरस्कार अतिथियों के हाथों प्राप्त किया।
इसके अलावा मदरसा की छात्रा सादिया रफीक, शारिब, ओसामा यजदानी, तसकीन, उमरा खानम, कुलसुम को उनकी विद्यालय मे लगातार उपस्थिति के लिए भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को मुफ्ती अवेस मिस्बाही, कारी इमरान, कारी मेराज ने संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद ताहिर एवं संचालन संयोजक सैयद तारिक ने किया। इस अवसर हेड मास्टर नूर हसन, संतोष कुमार, आलिमा नूर फातमा, जोया खां, हाफिज जुबैर, हाफिज शफीक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent