Jaunpur News : किसानों में वितरित हुआ निःशुल्क बीज

Jaunpur News : किसानों में वितरित हुआ निःशुल्क बीज

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामनगर बाजार स्थित राजकीय बीज गोदाम पर सोमवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत किसानों को मसूर व सरसों का निःशुल्क बीज वितरित किया गया। बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ डा. राकेश तिवारी व किसान सुरेश चंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर उपस्थित एडीओ कृषि मिथिलेश सिंह ने किसानों को धान की पराली के प्रबंधन का तरीका बताया। उन्होंने बताया कि खेतों में पराली की आग से एक तरफ जहां मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने वाले मित्र कीटों को क्षति होती है वही वातावरण में उठने वाले धुएं से पर्यावरण में जहरीली गैसें बढ़ जाती हैं जो सभी के लिए नुकसानदेह हैं।

कार्यक्रम को एटीएम श्रीप्रकाश उपाध्याय के अलावा गोदाम इंचार्ज ऋषिदेव ने भी संबोधित किया। इंचार्ज ने बताया कि गोदाम पर चना, गेहूं तथा जौ आदि का उन्नतशील बीज तथा जिप्सम उपलब्ध है। इस दौरान कुल 49 किसानों को 8 किलो मसूर या 2 किलो सरसों की किट प्रदान की गई। मौके पर राम दयाल सिंह, पिंटू सिंह, जयहिंद यादव, रामधारी सिंह, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, सावित्री देवी, शिव नारायण, इंद्रपाल पांडेय सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent