Jaunpur News : चार दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

Jaunpur News : चार दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

जौनपुर। आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का 4 दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर पर हुआ जहां एएनएम, आशा और आशा संगिनी को मां और शिशु मृत्यु दर को कम करना व जच्चा—बच्चा को स्वस्थ रखने के लिये प्रशिक्षण के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की अतिशीघ्र पहचान कर उनका पंजीकरण करते हुए टीकाकरण कराना, गर्भावस्था के दौरान कम से कम 4 स्वास्थ्य जांच करना, जेंडर भेदभाव को खत्म करना, बर्थ प्लान तैयार करना, स्तनपान कराने, कम वजन के जन्मे बच्चों की देखभाल, बच्चों के टीकाकरण, एनेमिक महिलाओं की पहचान करना, उनका प्रबंधन करना आदि के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि हम सब जितना जल्दी गर्भवती महिलाओं की पहचान करके उनका पंजीकरण कराते हुए उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं देना शुरू करेंगे। इससे हम मां और बच्चे को सुरक्षित कर सकते हैं। मां और शिशु मृत्यु दर को कम कर सकते हैं और समय-समय पर गर्भवती महिलाओं की जांच सुनिश्चित करना और संस्थागत प्रसव करवाना बहुत ही जरूरी है। प्रसव के बाद बच्चे का नियमित टीकाकरण करवाने से बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है। एनीमिया ग्रसित महिलाओं का प्रबंधन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल पर किया जा रहा है। जन्म के बाद बच्चे को मां का पहला पीला गाढ़ा दूध जरूर पिलाना चाहिए और 6 माह तक केवल स्तनपान और 6 माह के बाद मां के दूध के साथ ऊपरी आहार देने से बच्चा स्वस्थ और रोग मुक्त होता है, के विषय में जानकारी दी। यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि हम ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत में बुधवार और शनिवार को आयोजित किया जाता है जहां गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और बच्चों का टीकाकरण समुदाय स्तर पर किया जाता है। प्रशिक्षण में गुरदीप कौर डीएमसी यूनिसेफ, डीसीपीएम रजा जी, डा. ए.सी. अग्रहरि, बीपीएम विजय पाल, सीपीएम वीरेंद्र कुमार, बीएमसी जयसिंह यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent